GenZe Electric Two-Wheelers: महिंद्रा का इलेक्ट्रिक ब्रांड जेन्ज अगले 6 महीनों में हो जाएगा बंद

महिंद्रा ग्रुप का ही इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन ब्रांड जेन्ज आने वाले 6 महीनों में बंद होने जा रहा है। आपको बता दें कि महिंद्रा का जेन्ज ब्रांड कैलिफोर्निया आधारित इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल और स्कूटर ब्रांड है, जो कि केवल यूएस बाजार में ही अपने उत्पाद बेच रही है।

GenZe Electric Two-Wheelers: महिंद्रा का इलेक्ट्रिक ब्रांड गेन्जे अगले 6 महीनों में हो जाएगा बंद

हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने वित्तीय वर्ष 2019-20 के आंकड़े जारी किए थे। इस दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. पवन गोइंका ने इस बात की घोषणा की है कि यूएस स्थित कंपनी को बंद किया जा रहा है। महिंद्रा गेन्जे के स्टॉक्स को लिक्विडेट करने में लगी है।

GenZe Electric Two-Wheelers: महिंद्रा का इलेक्ट्रिक ब्रांड गेन्जे अगले 6 महीनों में हो जाएगा बंद

उन्होंने इस बात की भी घोषणा की है कि आने वाले 6 महीनों में जेन्ज और उसके व्यापार को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। गोइंका की जानकारी के अनुसार जेन्ज की बौद्धिक संपत्ति को महिंद्रा इलेक्ट्रिक और महिंद्रा ग्रुप में आने वाले अन्य ब्रांड के लिए किया जाएगा।

GenZe Electric Two-Wheelers: महिंद्रा का इलेक्ट्रिक ब्रांड गेन्जे अगले 6 महीनों में हो जाएगा बंद

बता दें कि जेन्ज के उत्पादों की बात करें तो इस ब्रांड के अंतर्गत यूएस में पब्लिक शेयरिंग सिस्टम के तहत इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल दी जाती है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में जेन्ज 2.0 जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है। आमतौर पर इस स्कूटरों का इस्तेमाल डिलीवरी सर्विस के लिए किया जाता है।

GenZe Electric Two-Wheelers: महिंद्रा का इलेक्ट्रिक ब्रांड गेन्जे अगले 6 महीनों में हो जाएगा बंद

आपको बता दें कि लगभग दो साल पहले महिंद्रा की जेन्ज को भारत में भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कुछ जानकारों का मानना है कि संभवतः महिंद्रा अपनी जेन्ज को भारत में पेश कर सकती है। लेकिन अभी ऐसा लग रहा है कि जेन्ज का अस्तित्व खत्म होने वाला है।

GenZe Electric Two-Wheelers: महिंद्रा का इलेक्ट्रिक ब्रांड गेन्जे अगले 6 महीनों में हो जाएगा बंद

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 12 जून 2020 को ही अपने क्वाटर्ली रिजल्ट का खुलासा किया है। कंपनी का कहना है कि जनवरी 2020 से लेकर मार्च 2020 तक कंपनी को कुल 3,255 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वहीं पिछले साल इसी समय सीमा में 969 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

GenZe Electric Two-Wheelers: महिंद्रा का इलेक्ट्रिक ब्रांड गेन्जे अगले 6 महीनों में हो जाएगा बंद

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 35 प्रतिशत तक घट कर 9,005 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इस समय सीमा में कंपनी का रेवेन्यू 13,808 करोड़ रुपये रह चुका है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Genze Electric Two Wheeler Business To Be Shutdown Entirely By Mahindra Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X