Gemopai Miso Electric Scooter Launched: जीमोपाइ मीसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत 44,000 रुपये

जीमोपाइ इलेक्ट्रिक ने एक कंपनी के साथ जॉइंट वेंचर के तहत जीमोपाइ मीसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की है। इस मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 44,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी इसपर 15 जुलाई 2020 तक 2000 रुपयेका का डिस्काउंट भी दे रही है।

Gemopai Miso Electric Scooter Launched: जीमोपाइ मीसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत 44,000 रुपये

कंपनी का दावा है कि मीसो इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 70 किलोमीटर तक बिना रुके चल सकती है और केवल 2 घंटे में ही 90 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। मीसो में 48वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जिसे निकाल कर चार्ज किया जा सकता है।

Gemopai Miso Electric Scooter Launched: जीमोपाइ मीसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत 44,000 रुपये

जीमोपाइ मीसो इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण पूरी तरह भारत में ही किया जा रहा है जबकि केवल बैटरी ही बहार से आयत की जा रही है। जीमोपाइ इलेक्ट्रिक ने देशभर में 60 डीलरशिप खोले हैं। कंपनी ने बताया कि 1 जुलाई से मीसो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को शोरूम पर उपलब्ध कर दिया जाएगा।

Gemopai Miso Electric Scooter Launched: जीमोपाइ मीसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत 44,000 रुपये

मीसो इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 3 साल का मुफ्त वारंटी और सर्विस पैकेज दिया जा रहा है। इन स्कूटरों को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि स्कूटरों की अधिकतम रफ्तार 25 किलोमीटर प्रतिघंटा के अंदर है।

Gemopai Miso Electric Scooter Launched: जीमोपाइ मीसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत 44,000 रुपये

जीमोपाइ मीसो स्कूटर शहरी इलाकों और ट्रैफिक भरे सड़कों पर कम्यूट करने के लिए बेहतर विकल्प है। कंपनी ने बताया कि मीसो स्कूटरों की कीमत फ्यूल पर चलने वाले स्कूटरों और बाइक से काफी कम है इसलिए इन्हे खरीदना काफी आसान है।

Gemopai Miso Electric Scooter Launched: जीमोपाइ मीसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत 44,000 रुपये

कंपनी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती और निजी परिवहन का सबसे बेहतर विकल्प हैं। कंपनी के अनुसार ग्राहक इस स्कूटर का इस्तेमाल हर रोज कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल ऑफिस, पर्सनल कम्यूटिंग और फन राइड के लिए किया जा सकता है।

Gemopai Miso Electric Scooter Launched: जीमोपाइ मीसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत 44,000 रुपये

जीमोपाइ मीसो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चार रंग विकल्प में उतारा गया है। यह स्कूटर दो वैरिएंट में उपलब्ध है और चालक के साथ 120 किलो का वजन संभाल सकती है। इस स्कूटर का वजन 45 किलोग्राम है और यह बैंक फाइनेंसिंग विकल्प के साथ भी उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Gemopai Miso Mini electric scooter launched at Rs 44,000 features range details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 26, 2020, 17:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X