Gemopai Miso Mini Electric Scooter India Launch: जेमोपाई मिसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगी लॉन्च

जेमोपाई (GEMOPAI) भारत में जल्द ही एक नई तरह की मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रहा है तथा जल्द ही इसे बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। जेमोपाई इसे मिसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम से लाने वाली है।

Gemopai Miso Mini Electric Scooter India Launch: जेमोपाई मिसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में जल्द होगी लॉन्च

जेमोपाई मिसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में जून 2020 में लॉन्च किया जाएगा, इसे एक सस्ती तथा पैसा वसूल पर्सनल वाहन के रूप में लाया जा रहा है। देश में कोरोना महामारी के बाद से वाजिब दाम वाले वाहनों की मांग बढ़ रही है, ऐसे में यह कंपनी की नई लॉन्च के रूप में आ रही है।

Gemopai Miso Mini Electric Scooter India Launch: जेमोपाई मिसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में जल्द होगी लॉन्च

जेमोपाई मिसो को दो वैरिएंट में लाया जाएगा, एक को पर्सनल इस्तेमाल को ध्यान में लाया जा रहा है तथा दूसरा सामान ढोने को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस दूसरे वैरिएंट में लोडिंग कैरियर स्टैण्डर्ड रूप से दिया जाएगा, यह बिना कैरियर के भी उपलब्ध होगा, जिसे दैनिक काम के लिए उपयोग किया जा सकेगा।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

Gemopai Miso Mini Electric Scooter India Launch: जेमोपाई मिसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में जल्द होगी लॉन्च

जेमोपाई का कहना है कि इसे पूरी तरह से भारत में ही बनाया जाएगा, लेकिन इसके बैटरी पैकज बाहर से लाया जाएगा। जेमोपाई मिसो को यही बनाया तथा असेम्बल किया जाएगा। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 65 किमी का अधिकतम सफर तय कर सकेगी।

Gemopai Miso Mini Electric Scooter India Launch: जेमोपाई मिसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में जल्द होगी लॉन्च

जेमोपाई मिसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर सभी आयु वर्ग के ग्राहकों के लिए उपयुक्त विकल्प रहने वाली है। कंपनी देश में बढ़ते छोटे इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की मांग को देखते हुए यह नई मॉडल लाने जा रही है, यह बाजार में कंपनी की दशा बदल सकती है।

Gemopai Miso Mini Electric Scooter India Launch: जेमोपाई मिसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में जल्द होगी लॉन्च

जेमोपाई, गोरीन ई-मोबिलिटी तथा ओपई इलेक्ट्रिक का जॉइंट वेंचर है। ओपई इलेक्ट्रिक के पास 15 साल का इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उत्पादन का अनुभव है तथा कंपनी ने दुनिया भर में 1।5 करोड़ से अधिक वाहन बेचे है, यह कंपनी के बाहुलता को दिखाता है।

Gemopai Miso Mini Electric Scooter India Launch: जेमोपाई मिसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में जल्द होगी लॉन्च

जेमोपाई भारत तथा नेपाल में वर्तमान में असट्राइड लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है तथा अब जल्द ही यह नई मॉडल लाने जा रही है। आने वाले दिनों में कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग तथा अन्य जानकारियां साझा कर सकती है।

Gemopai Miso Mini Electric Scooter India Launch: जेमोपाई मिसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में जल्द होगी लॉन्च

देश भर में कई अन्य क्षेत्र की कंपनियां भी दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में कदम रख रहे है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर 2021 में लाने की घोषणा की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Gemopai Miso Mini Electric Scooter India Launch. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 27, 2020, 18:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X