हाफ-फेस हेलमेट के मुकाबले फुल-फेस हेलमेट क्यों है बेहतर, जाने यहां

बाइक या स्कूटर चलाते हुए हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है। हेलमेट सिर्फ बाइक चलाने वाले को ही नहीं बल्कि पीछे बैठने वाले को भी पहनना चाहिए। इससे आपकी सुरक्षा तो होती ही है, साथ ही बाइक चलाने में सुविधा भी होती है।

हाफ-फेस हेलमेट के मुकाबले फुल-फेस हेलमेट क्यों है बेहतर, जाने यहां

बाजार में कई तरह के हेलमेट के विकल्प मौजूद है, लेकिन इन सभी हेलमेट में सबसे ज्यादा दो तरह के हेलमेट का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें फुल-फेस हेलमेट और हाफ-फेस हेलमेट शामिल है। आज हम यहां इसी बारे में चर्चा करने वाले हैं।

हाफ-फेस हेलमेट के मुकाबले फुल-फेस हेलमेट क्यों है बेहतर, जाने यहां

फुल-फेस हेलमेट का इस्तेमाल ज्यादातर स्पोर्ट बाइक पर ही किया जाता है, वहीं हाफ-फेस हेलमेट की बात करें तो इस हेलमेट को ज्यादातर क्रूजर बाइक चलाने वाले राइडर ही इस्तेमाल करते है। लेकिन सवाल यह है कि इनमें से ज्यादा सुरक्षित कौन है।

हाफ-फेस हेलमेट के मुकाबले फुल-फेस हेलमेट क्यों है बेहतर, जाने यहां

यह जानने के लिए हमें सबसे पहले यह समझना होगा कि हेलमेट पर सबसे ज्यादा इंम्पैक्ट कहां होता है और किसी दुर्घटना के दौरान हेलमेट का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है।

हाफ-फेस हेलमेट के मुकाबले फुल-फेस हेलमेट क्यों है बेहतर, जाने यहां

अगर मैं अपनी बात करूं तो मैं फुल-फेस हेलमेट पर ज्यादा भरोसा करना पसंद करुंगा, इसकी वजह यह है कि आज से करीब डेढ़ साल पहले जब मेरे साथ बाइक दुर्घटना हुई थी तो मैं बाइक चला रहा था।

हाफ-फेस हेलमेट के मुकाबले फुल-फेस हेलमेट क्यों है बेहतर, जाने यहां

इस दौरान मैंने फुल-फेस हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन बाइक पर पीछे बैठे मेरे साथी ने हाफ-फेस हेलमेट पहना हुआ था। दुर्घटना के बाद उसके चेहरे पर काफी चोटें आईं थी, लेकिन मेरे चेहरे पर एक खरोंच तक नहीं आई थी।

हाफ-फेस हेलमेट के मुकाबले फुल-फेस हेलमेट क्यों है बेहतर, जाने यहां

ध्यान देने वाली बात यह है कि दुर्घटना के दौरान हम अपनी बांए तरफ गिरे थे और हम दोनों के ही चेहरे सड़क से टकराए थे। लेकिन चूंकि मैंने फुल-फेस हेलमेट पहना था तो मेरे चेहरे पर कोई चोट नहीं आई थी।

हाफ-फेस हेलमेट के मुकाबले फुल-फेस हेलमेट क्यों है बेहतर, जाने यहां

अब आपको बताते हैं कि हेलमेट में सबसे ज्यादा इम्पैक्ट किस हिस्से में होते हैं तो इसका जवाब है कि दुर्घटना के दौरान हेलमेट पर सबसे ज्यादा इम्पैक्ट चेहरे के दाएं और बाएं हिस्से में होता है।

हाफ-फेस हेलमेट के मुकाबले फुल-फेस हेलमेट क्यों है बेहतर, जाने यहां

सामान्यतः दुर्घटनाओं में यह सामने आया है कि एक्सीडेंट के दौरान हेलमेट का वो हिस्सा जो चेहरे के दाहिने और बाएं हिस्से को कवर करता है, उसे सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि फुल-फेस हेलमेट ज्यादा सुरक्षित होते है।

हाफ-फेस हेलमेट के मुकाबले फुल-फेस हेलमेट क्यों है बेहतर, जाने यहां

हालांकि क्रूजर बाइक राइडर हाफ-फेस हेलमेट पहनना ही पसंद करते हैं, लेकिन अब यह चलन धीरे-धीरे बदल रहा है। क्योंकि राइडर को यह समझ आ रहा है कि सुरक्षा के लिहाज से फुल-फेस हेलमेट ही ज्यादा बेहतर है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्‍स #tips
English summary
Full face helmet advantages over half face helmet safety details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X