बीएस6 इंजन वाली ये 5 बाइक देती हैं जबरदस्त माइलेज

आगामी 1 अप्रैल से देश में बीएस6 उत्सर्जन नियम लागू हो रहे हैं। इसको देखते हुए सभी वाहन निर्माता अपनी बाइक व स्कूटर को बीएस6 में अपग्रेड कर रहे हैं। नए उत्सर्जन के अधीन बीएस6 बाइक पुराने बीएस4 बाइक के मुकाबले कम उत्सर्जन करते हैं साथ ही पहले से ज्यादा माइलेज भी देते हैं।

बीएस6 इंजन वाली ये 5 बाइक देती हैं जबरदस्त माइलेज

आईये जानते हैं उन 5 बीएस6 बाइक के बारे में जो सबसे अधिक माइलेज दे रहे हैं:

1. बजाज सीटी 110

बजाज सीटी 110 बीएस6 इंजन में लॉन्च हो चुकी है। नई सीटी 110 में डिजाइन सहित कई अपडेट किये गए हैं। यह बाइक कम्यूटर सेगमेंट में सबसे अधिक माइलेज देती है। कंपनी का दावा है कि सीटी 110 104 किलोमीटर/लीटर का माइलेज दे सकती है। बजाज सीटी 110 की शुरुआती कीमत 39,994 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

बीएस6 इंजन वाली ये 5 बाइक देती हैं जबरदस्त माइलेज

2. टीवीएस स्पोर्ट

टीवीएस स्पोर्ट में 99.7 सीसी का बीएस6 इंजन दिया गया है जो 7.8 बीएचपी पॉवर और 7.5 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। नई टीवीएस स्पोर्ट 95 किलोमीटर/लीटर की मिलगे देती है जो इसे बीएस6 सेगमेंट में सबसे अधिक माइलेज देने वाली दूसरी बाइक बनाती है। यह बाइक किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध है। भारत में टीवीएस स्पोर्ट बीएस6 की शुरुआती कीमत कीमत 44,340 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

बीएस6 इंजन वाली ये 5 बाइक देती हैं जबरदस्त माइलेज

3. टीवीएस स्टार सिटी प्लस

टीवीएस ने स्टार सिटी प्लस के बीएस6 मॉडल को नए अवतार में उतरा है। बाइक के डिजाइन और फीचर्स को अपडेट किया गया है। इस बाइक में 109.7 सीसी का बीएस6 इंजन लगाया गया है जो 8.1 बीएचपी पॉवर और 8.7 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है। नई स्टार सिटी प्लस 86 किलोमीटर/लीटर की माइलेज देती है। यह बाइक 62,034 रूपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

बीएस6 इंजन वाली ये 5 बाइक देती हैं जबरदस्त माइलेज

4. हीरो ग्लैमर 125

हीरो ग्लैमर बीएस6 को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। बाइक में नया फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगाया गया है जिसके कारण माइलेज में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनी का दवा है कि यह बाइक 80-85 किलोमीटर की माइलेज देती है। नए हीरो ग्लैमर में 125 सीसी का बीएस6 इंजन 11 बीएचपी पॉवर और 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक की शुरुवाती कीमत 68,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

बीएस6 इंजन वाली ये 5 बाइक देती हैं जबरदस्त माइलेज

5. बजाज प्लेटिना 110 एच-गियर

बजाज प्लेटिना एच-गियर दो वैरिएंट- ड्रम और डिस्क में उपलब्ध है। नई प्लेटिना एच-गियर में 110 सीसी का बीएस6 इंजन लगाया गया है जो 8.6 बीएचपी पॉवर के साथ 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह बाइक 84 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है। प्लेटिना 110 एच-गियर के बेस वेरिएंट की कीमत 53,875 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Five BS6 new bikes with good mileage Hero Glamour TVS Sport Bajaj CT110 more. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X