हीरो की यह मशहूर स्कूटर अब हो रही है बंद, जानिए क्या है वजह

भारत में हीरो की सबसे पॉपुलर स्कूटर स्कूटी प्लेजर को कंपनी बंद कर रही है। हीरो की आधिकारिक वेबसाइट से प्लेजर स्कूटर की छवियां हटा ली गई हैं।

हीरो की यह मशहूर स्कूटर अब हो रही है बंद, जानिए क्या है वजह

प्लेजर स्कूटर को 2006 में हीरो होंडा ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया था, जिसके बाद 14 सालों तक लगातार प्रोडक्शन में रहने के बाद इसे बंद किया जा रहा है। हीरो प्लेजर स्कूटर की जगह लेने के लिए कंपनी ने पिछले साल प्लेजर प्लस को लॉन्च किया है।

हीरो की यह मशहूर स्कूटर अब हो रही है बंद, जानिए क्या है वजह

हीरो प्लेजर जब लॉन्च हुई थी तब यह अपने सेगमेंट में सबसे पॉवरफुल स्कूटर थी। इसमें 100 सीसी का इंजन लगाया गया था, जबकि टीवीएस स्कूटी पेप, काइनेटिक जिंग और बजाज स्पीरिट के 80 सीसी का इंजन मिलता था।

हीरो की यह मशहूर स्कूटर अब हो रही है बंद, जानिए क्या है वजह

लेकिन यह इंजन ज्यादा समय तक सफल नहीं हो पाया और बाजार में 110 सीसी के स्कूटरों के आने के बाद प्लेजर की मांग गिर गई। हालांकि, कंपनी ने प्लेजर प्लस, डुएट और मेस्ट्रो एज के जरिए 110 सीसी सेगमेंट में अपनी जगह बना ली है।

हीरो की यह मशहूर स्कूटर अब हो रही है बंद, जानिए क्या है वजह

माना जा रहा है कि कंपनी प्लेजर को बीएस6 मानकों के अनुरूप अपडेट नहीं कर रही है, इसलिए इसकी बिक्री बंद की जा रही है। कंपनी के शोरूम में उपलब्ध स्टॉक ही कुछ अंतिम मॉडल होंगे।

हीरो की यह मशहूर स्कूटर अब हो रही है बंद, जानिए क्या है वजह

कंपनी ने प्लेजर स्कूटर को महिलाओं को ध्यान में रख कर डिजाइन किया था। यह स्कूटर ऑफिस और कॉलेज जाने वाली महिलाओं और गृहणियों के बीच काफी पॉपुलर स्कूटर थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
First generation Hero pleasure discontinued. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X