Firefox Cycles Opens New Store: फायरफॉक्स ने दिल्ली में खोला नया साइकिल स्टोर

हीरो साइकिल ग्रुप की ब्रांड फायरफॉक्स साइकिल ने दिल्ली झंडेवाला इलाके में साइकिल शोरूम का उद्घाटन किया है। कंपनी ने इस शोरूम में फायरफॉक्स की प्रीमियम रेंज की साइकिल और एक्सेसरीज को उपलब्ध किया है। इस शोरूम में खासतौर पर 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए साइकिल कलेक्शन रखा गया है। दिल्ली में झंडेवाला का इलाका पूर्वी भारत का सबसे बड़ा खिलौनों और साइकिल का बाजार माना जाता है।

Firefox Cycles Opens New Store: फायरफॉक्स ने दिल्ली में खोला नया साइकिल स्टोर

इस स्टोर में 3-9 साल और 9-12 साल के बच्चों के लिए साइकिल कलेक्शन पेश किये गए हैं जिनकी कीमत 5,500 रुपये से शुरू होकर 17,500 रुपये तक है। इस स्टोर में बच्चों के खेलने के लिए रॉक क्लाइम्बिंग जोन, किड्स लाउन्ज और कई ब्लॉक बनाये गए हैं जिसमे बच्चे कई अन्य गतिविधियों का आनंद उठा सकते हैं।

Firefox Cycles Opens New Store: फायरफॉक्स ने दिल्ली में खोला नया साइकिल स्टोर

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि कोविड-19 के दौरान साइकिल की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि आई है। कोरोना से बचाव के लिए लोगों में फिट रहने के लिए कई गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। इस कारण से लोग साइकिलिंग करना पसंद कर रहे हैं और इससे सीधा फायदा साइकिल उद्योग को हुआ है।

Firefox Cycles Opens New Store: फायरफॉक्स ने दिल्ली में खोला नया साइकिल स्टोर

कई तरह के टू-व्हीलर के आने के बाद के वर्षों से सुस्त पड़ी साइकिल इंडस्ट्री में अचानक मांग बढ़ गई है। अब अभिभावक अपने बच्चों को बाइक-स्कूटी के जगह इलेक्ट्रिक साइकिल या साधारण साइकिल देना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फायरफॉक्स की ऑनलाइन बिक्री में दस गुना से भी अधिक का इजाफा हुआ है।

Firefox Cycles Opens New Store: फायरफॉक्स ने दिल्ली में खोला नया साइकिल स्टोर

ऑनलाइन स्टोर के अलावा देश में फायरफॉक्स के 500 से अधिक स्टोर उपलब्ध है। हीरो साइकल्स दुनिया भर में 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रही है। कंपनी प्रीमियम और स्टैंडर्ड साइकिल सेगमेंट में मार्केट लीडर है।

Firefox Cycles Opens New Store: फायरफॉक्स ने दिल्ली में खोला नया साइकिल स्टोर

कंपनी का भारत में साइकिल मार्केट में 43 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है। हीरो साइकल्स ने 2015 में फायरफॉक्स साइकल्स का अधिग्रहण किया था। इसका मुख्य लक्ष्य देश में स्पोर्ट्स और एडवेंचर साइकिल का निर्माण करना था।

Firefox Cycles Opens New Store: फायरफॉक्स ने दिल्ली में खोला नया साइकिल स्टोर

हीरो साइकिल एक साल में 60 लाख साइकिल बनाने की क्षमता रखती है। कंपनी लुधियाना, भीता और गाजियाबाद के प्लांट में उत्पादन करती है। कंपनी ने श्रीलंका में स्टेट-ऑफ़-द-आर्ट प्लांट खोला है। साइकिल के अलावा कंपनी ऑटोमोबाइल उपकरणों का भी निर्माण करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Firefox cycles opens new store in Delhi. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 11, 2020, 14:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X