GST On Two Wheelers Soon To Reduce: केंद्र सरकार कम करेगी दोपहिया वाहनों पर जीएसटी, जानें

कॉन्फिडेरशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) के एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने दोपहिया वाहनों पर जीएसटी में कटौती की मांग का समर्थन किया है। क्योंकि दोपहिया वाहन लग्जरी श्रेणी में नहीं आते हैं, इसलिए इनपर लगने वाले जीएसटी पर दोबारा विचार करने की मांग की गई है।

GST On Two Wheelers Soon To Reduce: केंद्र सरकार कम करेगी दोपहीया वाहनों पर जीएसटी, जानें

निर्मला सीतारमण ने भी इस बात को स्वीकार किया कि दोपहिया वाहनों पर जीएसटी में कटौती से मांग में भढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने सीआईआई के सदस्यों द्वारा की गई इस अपील को जीएसटी कौंसिल के समक्ष रखने का भरोसा दिलाया है।

GST On Two Wheelers Soon To Reduce: केंद्र सरकार कम करेगी दोपहीया वाहनों पर जीएसटी, जानें

मौजूदा समय में कोरोना माहमारी के कारण मंद पड़े वाहन बाजार में जीएसटी कटौती फिर से तेजी ला सकती है। फिलहाल, दोपहिया वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लागू होता है। वाहन कंपनियों की मांग है कि इसे घटा कर 15-18 प्रतिशत किया जाए।

GST On Two Wheelers Soon To Reduce: केंद्र सरकार कम करेगी दोपहीया वाहनों पर जीएसटी, जानें

वाहन कंपनियों का कहना है कि जीएसटी में कटौती से टू-व्हीलर की कीमत में कमी आएगी जिससे वाहनों की मांग में बढ़ोतरी देखी जाएगी। कोरोना महामारी के चलते व्यापार में मंदी चल रही है जिससे लोगों की आय में कमी आई है।

GST On Two Wheelers Soon To Reduce: केंद्र सरकार कम करेगी दोपहीया वाहनों पर जीएसटी, जानें

एक रिपोर्ट के अनुसार लोग महंगी गाड़ियां खरीदने से कतरा रहे हैं। ऐसे समय पर जीएसटी में कटौती कंपनियों के साथ ग्राहकों के लिए भी लाभदायक साबित हो सकता है।

GST On Two Wheelers Soon To Reduce: केंद्र सरकार कम करेगी दोपहीया वाहनों पर जीएसटी, जानें

सीआईआई के सदस्यों के अनुसार कोविड-19 माहमारी ने लोगों के बीच पर्सनल मोबिलिटी की मांग को बढ़ा दिया है। ज्यादातर लोग बस अथवा ट्रेनों के अलावा अपनी व्यक्तिगत वाहन से यात्रा करना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद वाहनों कीमांग काफी बढ़ सकती है।

GST On Two Wheelers Soon To Reduce: केंद्र सरकार कम करेगी दोपहीया वाहनों पर जीएसटी, जानें

इसके अलावा केंद्र सरकार ने जल्द ही वाहन स्क्रैपेज पॉलिसी लाने पर भी जोर दिया है। व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी से प्रोडक्शन कॉस्ट में कमी आएगी जिससे वाहन निर्माताओं को फायदा होने वाला है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव के सहयोग से इस पॉलिसी को तैयार किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Finance Ministry supports GST rate cut on two wheelers details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X