An Era Of Self Balancing Scooters To End: सेगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटरों का निर्माण करेगी बंद, जानें

टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर बनाने वाली कंपनी सेगवे अब इस स्कूटर का उत्पादन बंद करने जा रही है। कंपनी ने इसके पीछे स्कूटर से दुर्घटनाओं को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि सेगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पर्यटकों और पुलिसकर्मियों के बीच काफी पॉपुलर है, लेकिन कुछ वर्षों से इन स्कूटरों से कई नामचीन हस्तियां हादसों का शिकार हुई हैं इसलिए कंपनी अपने ब्रांड के विश्वास को बनाए रखने के लिए इसे बंद कर रही है।

An Era Of Self Balancing Scooters To End: सेगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटरों का निर्माण करेगी बंद, जानें क्यों

सेगवे ने सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटरों का निर्माण करीब 20 साल पहले शुरू किया था और समय के साथ या स्कूटर यूरोप, अमेरिका और एशिया के कई देशों में पॉपुलर होती गई। दुसरे देशों में टूर पर आने वाले पर्यटक सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर की मदद से घूमना काफी पसंद करते हैं।

An Era Of Self Balancing Scooters To End: सेगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटरों का निर्माण करेगी बंद, जानें क्यों

वहीं यह पुलिस के लिए पेट्रोलिंग वाहन के तौर पर भी काफी उपयोगी साबित हुई है। कई देशों की पुलिस इस स्कूटर का इस्तेमाल सड़कों पर गस्त लगाने के लिए करती है।

An Era Of Self Balancing Scooters To End: सेगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटरों का निर्माण करेगी बंद, जानें क्यों

कंपनी 15 जुलाई से इन स्कूटरों का उत्पादन बंद कर रही है। कंपनी ने बताया है कि स्कूटर के प्लांट बंद होने होने से 21 कर्मचारियों की नौकरी चली जाएगी। सेगवे ने बताया है कि इस स्कूटर से हुए हादसों में कई हाई प्रोफाइल हस्तियों के नाम जुड़े हुए हैं।

An Era Of Self Balancing Scooters To End: सेगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटरों का निर्माण करेगी बंद, जानें क्यों

2015 में जमैका के धावक उसैन बोल्ट इस स्कूटर की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। वहीं 2003 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश अचानक इस स्कूटर से चलते-चलते गिर पड़े थे।

An Era Of Self Balancing Scooters To End: सेगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटरों का निर्माण करेगी बंद, जानें क्यों

2015 में सेगवे के सेल्फ बैलेंसिंग यूनिट को चीनी कंपनी नाइनबोट ने इसे खरीद लिया था। ठीक नौ महीने पहले ही सेगवे ने इसी कंपनी पर कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगाया था। फिलहाल सेगवे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनियों को स्कूटर बेचती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Electric two wheeler company Segway to stop production of self balancing scooter for rising accidents cases. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 25, 2020, 21:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X