EEVE Launches Electric Scooters: ईवी ने दो एट्रीयो और अहावा इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किया लाॅन्च, जानें

ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने आज भारत में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर एट्रीयो और अहावा को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्कूटरों में ईवी एट्रीयो की रेंज 90-100 किलोमीटर की है। वहीं ईवी अहावा सिंगल चार्ज पर 60-70 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। ईवी एट्रीयो को 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) जबकि अहावा को 55,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

EEVE Launches Electric Scooters: ईवी ने दो एट्रीयो और अहावा इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किया लाॅन्च, जानें

कंपनी ने दोनों स्कूटरों को मॉडर्न फीचर्स के साथ उतारा है। दोनों स्कूटरों में कस्टमर सपोर्ट के लिए 5 साल की वारंटी के साथ बैटरी पर 1 साल की वारंटी दी गई है। ईवी एट्रीयो की बात करें तो इसमें कुछ नए स्मार्ट फीचर्स जैसे जियो टैगिंग, फेंसिंग, व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग, रिमोट लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के अनुसार इस स्कूटर को चलाने का खर्च केवल 15 पैसे प्रति किलोमीटर है।

EEVE Launches Electric Scooters: ईवी ने दो एट्रीयो और अहावा इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किया लाॅन्च, जानें

यह स्कूटर न केवल पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि यह फ्यूल में खर्च होने वाले पैसे को भी बचाएगी। कंपनी ने स्कूटरों के लिए आसान फाइनेंसिंग विकल्प भी पेश किये हैं जिनका लाभ दोनों मॉडलों के ग्राहक उठा सकते हैं। एट्रीयो को दो रंग विकल्प में उपलब्ध किया गया है। इसमें पहला डुअल टोन ब्लैक और रेड है और दूसरा मोनोटोन ग्रे है।

EEVE Launches Electric Scooters: ईवी ने दो एट्रीयो और अहावा इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किया लाॅन्च, जानें

ईवी अहावा की बात करें तो इसमें 250 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। कंपनी दावा करती है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 60-70 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। कंपनी ने इस मॉडल में भी सभी तरह के स्मार्ट फीचर दिए हैं।

EEVE Launches Electric Scooters: ईवी ने दो एट्रीयो और अहावा इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किया लाॅन्च, जानें

यह स्कूटर दो डुअल टोन रंग विकल्प में उतारी गई है, जिसमे पहला ब्लू एंड ब्लैक और दूसरा रेड और ब्लैक डुअल टोन रंग है। कंपनी ने देश भर में 52 डीलरशिप संचालित कर रही है और अगले साल इसकी संख्या में इजाफा करने का लक्ष्य बनाया गया है।

ईवी इंडिया ने लोगों को किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों का विकल्प देने के लिए आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स संचालित ईएमआई वित्तपोषण मंच जेस्टमनी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग से, ग्राहक ईवी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफायती ईएमआई विकल्प के माध्यम से खरीद सकते हैं।

EEVE Launches Electric Scooters: ईवी ने दो एट्रीयो और अहावा इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किया लाॅन्च, जानें

जेस्टमनी के फाइनेंस विकल्प की मदद से ऐसे ग्राहक भी वाहन खरीद सकेंगे जिनका सिबिल स्कोर नहीं है। सेवा का लाभ उठाने की प्रक्रिया कागज रहित है, इसे ऑनलाइन या स्मार्टफ़ोन के माध्यम से भी पूरा किया जा सकता है। ग्राहक केवाईसी औपचारिकताओं को ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं और पुनर्भुगतान के लिए 3, 6 या 12 महीने की ईएमआई अवधि चुन सकते हैं।

EEVE Launches Electric Scooters: ईवी ने दो एट्रीयो और अहावा इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किया लाॅन्च, जानें

ईवी इंडिया पूर्वी भारत की पहली वाहन कंपनी है। इसका मुख्यालय ओडिशा में स्थित है। ईवी इंडिया का देश भर में 63 डीलरों का एक नेटवर्क है और इस वर्ष में 200 विभिन्न स्थानों में उपस्थिति की योजना है।

EEVE Launches Electric Scooters: ईवी ने दो एट्रीयो और अहावा इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किया लाॅन्च, जानें

नई साझेदारी पर बात करते हुए, ईवे इंडिया के निदेशक और सह-संस्थापक श्री हर्षवर्धन दीदवानी ने कहा, "हम उत्साहित हैं कि हमारे ग्राहक अब ईवी इंडिया के साथ ईएमआई विकल्प का लाभ उठा सकते हैं।

EEVE Launches Electric Scooters: ईवी ने दो एट्रीयो और अहावा इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किया लाॅन्च, जानें

उन्होंने बताया कि ईवी नई तकनीक और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। जेस्टमनी के साथ हमारा सहयोग कोविड-19 के दौर में संपर्क रहित समाधान पर भी जोर देगा।"

EEVE Launches Electric Scooters: ईवी ने दो एट्रीयो और अहावा इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किया लाॅन्च, जानें

ईवी इंडिया देश में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट तकनीक की मदद से इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण करती है। ईवी के स्कूटर्स आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स और स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट जैसे नए गफीचर से लैस हैं। कंपनी प्लगएनगो ब्रांड के तहत चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
EEVE India launches Atreo and Ahava electric scooters price range features details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 15, 2020, 17:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X