Ducati Scrambler 1100 Pro Launched: डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो व स्पोर्ट प्रो भारत में हुई लॉन्च

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो व 1100 स्पोर्ट प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इन्हें क्रमशः 11.95 लाख रुपये व 13.74 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। यह डुकाटी की भारत में पहली बीएस6 स्क्रैम्ब्लर मॉडल है जिसे ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ लाया गया है।

Ducati Scrambler 1100 Pro Launched: डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो व स्पोर्ट प्रो भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.95 लाख रुपये से शुरू

बीएस6 स्क्रैम्ब्लर बाइक्स में प्रो जोड़ा गया है ताकि 800 सीसी वर्जन से इसे अलग रखा जा सके। इसके साथ ही कई सामान्य डिजाईन अपडेट दिए गये हैं, इसके फ्यूल टैंक पर नए स्टीकर मिलते हैं। इसके सीट को अलग आकार में रखा गया है, इसके साथ ही पीछे हिस्से को छोटा किया गया है और एग्जॉस्ट को सिर्फ दांये तरफ दिया गया है।

Ducati Scrambler 1100 Pro Launched: डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो व स्पोर्ट प्रो भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.95 लाख रुपये से शुरू

इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1,079 सीसी, डेस्मोड्रोमिक वाल्व टाइमिंग के साथ एल-ट्विन इंजन लगाया गया है। यह इंजन प्रो मॉडल में 84.7 बीएचपी का पॉवर व 90.5 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, वहीं प्रो स्पोर्ट वर्जन में 85.65 बीएचपी का पॉवर व 88 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Ducati Scrambler 1100 Pro Launched: डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो व स्पोर्ट प्रो भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.95 लाख रुपये से शुरू

दोनों ही इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप एंड अस्सिट क्लच के साथ दिया गया है। इसमें कुल तीन राइडिंग मोड एक्टिव, जर्नी व सिटी तथा चार स्तर का ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। सुरक्षा को और बेहतर करने के लिए कार्नरिंग एबीएस दिया गया है।

Ducati Scrambler 1100 Pro Launched: डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो व स्पोर्ट प्रो भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.95 लाख रुपये से शुरू

दोनों ही मॉडल में ट्रेलिस फ्रेम का उपयोग किया गया है लेकिन दोनों में अलग सस्पेंसन उपकरण मिलते हैं। प्रो मॉडल में यूएसडी व प्री-लोड व रिबाउंड एडजस्टेबल कायबा मोनोशॉक दिया गया है। वहीं प्रो स्पोर्ट वैरिएंट में ओह्लिं सस्पेंसन दोनों तरफ किया गया है।

Ducati Scrambler 1100 Pro Launched: डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो व स्पोर्ट प्रो भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.95 लाख रुपये से शुरू

डुकाटी स्क्रैम्बलर के दोनों ही मॉडल में 17 इंच के अलॉय व्हील तथा पिरेली एमटी60 आरएस टायर दिए गये हैं। इस बाइक में नए डिजाइन किए गए हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है, जिसके अंदर ब्लैक मेटल का बना हुआ ‘एक्स' बनाया गया है।

Ducati Scrambler 1100 Pro Launched: डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो व स्पोर्ट प्रो भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.95 लाख रुपये से शुरू

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो व 1100 स्पोर्ट प्रो, दोनों ही मॉडल बेहद आकर्षक लग रही है। इसे दो नए डुअल टोन रंग विकल्प में लाया गया है, प्रो वर्जन में ओशन ड्राइव व स्पोर्ट प्रो में मैट ब्लैक रंग विकल्प दिया गया है। कंपनी ने देश भर की डीलरशिप में बुकिंग आज से ही शुरू कर दी है।

Ducati Scrambler 1100 Pro Launched: डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो व स्पोर्ट प्रो भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.95 लाख रुपये से शुरू

इसके साथ दोनों ही मॉडल की डिलीवरी आज से ही शुरू होने वाली है। कंपनी 1100 प्रो ट्विन्स के पहले वी2 पानिगाले को बीएस6 अवतार में ला चुकी है तथा अब जल्द ही मल्टीस्ट्राडा 950 को लाने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati Scrambler 1100 Pro And 1100 Sport Pro Launched. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 22, 2020, 14:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X