डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो की लॉन्च को लेकर जानकारी आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी अपनी बड़ी स्कैम्बलर को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है, लेकिन भारत में चल रहे लॉकडाउन के चलते इसकी लॉन्चिंग रुकी हुई है। डुकाटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपुल चंद्रा की माने तो कंपनी की इस बाइक को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो की लॉन्च को लेकर जानकारी आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

पूरी दुनिया में फैले खतरनाक कोरोना वायरस की वजह से ही इसकी लॉन्च को रोका गया है। कार एंड बाइक की माने तो स्क्रैम्बलर के इस हैरिटेज मॉडल को भारत में जरूर लॉन्च किया जाएगा लेकिन इसकी लॉन्च को इस साल के तीसरी चौमाही में करने की तैयारी हो रही है।

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो की लॉन्च को लेकर जानकारी आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

अब इस रिपोर्ट की माने तो डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो को इस साल जुलाई और अगस्त 2020 के बीच भारत में लॉन्च किया जा सकता है। बिपुल चंद्रा ने कहा कि "डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो को विदेशी बाजारों में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।"

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो की लॉन्च को लेकर जानकारी आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

उन्होंने कहा कि "भारत में भी डुकाटी स्क्रैम्बलर के सभी मॉडलों की बिक्री काफी बेहतर रही है। भारतीय बाजार में इसके सभी मॉडल का खुदरा बिक्री में बड़ा योगदान है। भारतीयों को स्क्रेैम्बलर के 800 और 1100 दोनों ही वैरिएंट काफी ज्यादा पसंद हैं।"

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो की लॉन्च को लेकर जानकारी आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

आपको बता दें कि डुकाटी ने अपनी स्क्रैम्बलर सीरीज में दो नई बाइकों को इसी साल शामिल किया है। इन बाइकों में स्क्रैम्बलर 1100 प्रो और स्क्रैम्बलर 1100 स्पोर्ट प्रो का नाम शामिल है। नई स्क्रैम्बलर 1100 प्रो को टू-टोन ‘ओसियन ड्राइव' कलर स्कीम दी गई है।

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो की लॉन्च को लेकर जानकारी आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

इसके स्टील ट्रेल्लिस फ्रेम और पिछले एल्युमिनियम फ्रेम दोनों को ब्लैक कलर में रखा गया है। इस बाइक में नए डिजाइन किए गए हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है, जिसके अंदर ब्लैक मेटल का बना हुआ ‘एक्स' बनाया गया है।

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो की लॉन्च को लेकर जानकारी आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1,079 सीसी, डेस्मोड्रोमिक वाल्व टाइमिंग के साथ एल-ट्विन इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 83.5 बीएचपी का पॉवर और 4,750 आरपीएम पर 90.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी इस बाइक को 11.5-12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati Scrambler 1100 Pro India launch soon details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 30, 2020, 16:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X