Ducati Multistrada V4: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 एडवेंचर बाइक का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 एडवेंचर बाइक का खुलासा कर दिया गया है। यह बाइक एक ग्लोबल इवेंट के दौरान पेश की गई है। डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 तीन वैरिएंट- स्टैंडर्ड, वी4 एस और वी4 एस स्पोर्ट में उपलब्ध होगी। इस बाइक का इंजन डुकाटी की सुपरबाइक डुकाटी पनिगाले वी4 से प्रेरित है। डुकाटी ने अभी हाल ही में अपने एडवेंचर बाइक रेंज में मल्टीस्ट्राडा 950एस को लॉन्च किया था।

Ducati Multistrada V4: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 एडवेंचर बाइक का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 की बात करें तो इसमें 1158 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 170 बीएचपी पॉवर और 125 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जिसके साथ स्लिपर क्लच दिया गया है जो क्विक शिफ्टर तकनीक पर काम करती है।

Ducati Multistrada V4: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 एडवेंचर बाइक का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 एडवेंचर बाइक सामने से स्लीक दिखने वाली अग्रेसिव डिजाइन वाली बाइक है। बाइक में ड्यूल हेडलैंप और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल लाइट दिए हैं। हेडलाइट के नीचे हवा अंदर जाने के लिए एयर इन्टेक वेंट दिया गया है।

Ducati Multistrada V4: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 एडवेंचर बाइक का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

बाइक के हेडलाइट के ऊपर एक बड़ा पारदर्शी विंडस्क्रीन दिया गया है। इसके अलावा बाइक में नकेल गार्ड, फ्रेम प्रोटेक्टर, इंजन प्रोटेक्टर, और इंजन काउल दिया गया है। बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसके साथ जीपीएस नेविगेशन और ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ducati Multistrada V4: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 एडवेंचर बाइक का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

इस बाइक में सामान रखने के लिए कैरियर, बैकलाइट स्विच गियर, स्प्लिट सीट मिलता। बाइक में एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेल लाइट दिया गया है। बाइक के हेडलाइट की रौशनी काफी अधिक है जिससे इससे अँधेरे में चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Ducati Multistrada V4: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 एडवेंचर बाइक का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 में 22-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है जो ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस बाइक का फ्रंट मडगार्ड कार्बन फाइबर से बनाया गया है। इस बाइक में दी गई सबसे खास चीज इसमें मिलने वाला रडार फीचर है, जो बाइक के आगे और पीछे लगाया गया है।

Ducati Multistrada V4: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 एडवेंचर बाइक का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

रडार तकनीक की मदद से यह बाइक खराब रास्ते का पता लगा सकती है। बाइक में मुख्य रूप से एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। सस्पेंशन की बात करें तो आगे अपसाइड डाउन और पीछे मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक का सस्पेंशन काफी स्मूथ है जिसके कारण यह पथरीले और चट्टानी रास्तों में आसानी से चल सकती है। इस बाइक का वजन 215 किलोग्राम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati Multistrada V4 unveiled globally engine features details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, November 5, 2020, 13:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X