Detel Launches Cheapest Electric Moped: डिटेल ने लाॅन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोपेड, जानें फीचर्स

डिटेल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक मोपेड 'इजी' को लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को 19,999 रुपये की कीमत पर उतारा गया है। चूंकि इस इलेक्ट्रिक मोपेड की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा पर सीमित है इसलिए इसे बिना रजिस्ट्रेशन के ही चलाया जा सकता है।

Detel Launches Cheapest Electric Moped: डिटेल ने लाॅन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोपेड, जानें फीचर्स

डिटेल की बात करें तो या कंपनी की स्थापना 2017 मं की गई थी। कंपनी इससे पहले कई उत्पाद लॉन्च कर चुकी है। डिटेल ने दुनिया का सबसे सस्ता एलईडी टेलीविजन लॉन्च किया है जिसकी कीमत केवल 4,000 रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने दुनिया का सबसे सस्ता फीचर फोन भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 299 रुपये है।

Detel Launches Cheapest Electric Moped: डिटेल ने लाॅन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोपेड, जानें फीचर्स

डिटेल इजी इलेक्ट्रिक मोपेड किफायती होने के साथ काफी उपयोगी भी है। इस मोपेड का इस्तेमाल ऑफिस, शॉपिंग अथवा सिटी कम्यूट के लिए किया जा सकता है। इस मोपेड का रख रखाव करना भी आसान है साथ ही यह फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

Detel Launches Cheapest Electric Moped: डिटेल ने लाॅन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोपेड, जानें फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो, इस मोपेड का आकर एक छोटे साइकिल जितना है और इसका वजन काफी हल्का है। चार्ज खत्म हो जाने पर भी इसे चलाया जा सके इसलिए इसमें चेन पैडल भी दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इजी मोपेड में 48 वोल्ट 12 एम्पीयर ऑवर की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है।

Detel Launches Cheapest Electric Moped: डिटेल ने लाॅन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोपेड, जानें फीचर्स

डिटेल इजी मोपेड की बैटरी को पूरा चार्ज होने में 6-7 घंटे का समय लगता है। फुल चार्ज पर यह मोपेड 60 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस मोपेड में हेडलैंप भी दिया गया है साथ में आगे सामान रखने के लिए एक बास्केट भी लगाया गया है।

Detel Launches Cheapest Electric Moped: डिटेल ने लाॅन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोपेड, जानें फीचर्स

स्कूटर में दो लोग आराम से बैठ सकते हैं। हालांकि, चालक की सीट को एडजस्ट किया जा सकता है। यह ऊपर और नीचे एडजस्ट हो सकती है। इस मोपेड में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क जबकि पीछे स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन दिया गया है। मोपेड ऑन-ऑफ/लॉक करने के लिए इसमें चाबी भी दी गई है। इस स्कूटर को www.detel -india.com पर ख़रीदा जा सकता है।

Detel Launches Cheapest Electric Moped: डिटेल ने लाॅन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोपेड, जानें फीचर्स

देश में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन नीति फेम-2 के तहत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों के साथ ग्राहकों को भी फायदा मिल रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Detel Easy electric moped launched at Rs 20,000 features range details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, August 14, 2020, 12:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X