Demand For Cycle Rises In Kolkata: कोलकाता में साइकिलों की बिक्री में भारी बढ़ोत्तरी, मांग बढ़ी

देश भर में लॉकडाउन के बाद साइकिलों की मांग में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोग बस, ऑटो रिक्शा और कैब में सफर करने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में साइकिल को परिवहन के किफायती और निजी साधन को रूप में अपनाया जा रहा है।

Demand Of Cycle Rises In Kolkata: कोलकाता में साइकिलों की बिक्री में भारी बढ़ोत्तरी, तीन गुना बढ़ी मांग

बात करें कोलकाता शहर की तो यहां भी पिछले महीने से साइकिलों की मांग में काफी इजाफा हुआ है। साइकिलों की भारी मांग को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार शहर के मुख्य सड़कों पर स्पेशल साइकिल ट्रैक के निर्माण पर विचार कर रही है।

Demand Of Cycle Rises In Kolkata: कोलकाता में साइकिलों की बिक्री में भारी बढ़ोत्तरी, तीन गुना बढ़ी मांग

कोलकाता शहर के साइकिल चालकों के एक समूह ने सरकार से मांग की है कि शहर के सभी प्रमुख सड़कों पर साइकिल ट्रैक बनाई जाए। वहीं साइकिल डीलरों ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों में साइकिल की मांग तीन गुना बढ़ गई है।

Demand Of Cycle Rises In Kolkata: कोलकाता में साइकिलों की बिक्री में भारी बढ़ोत्तरी, तीन गुना बढ़ी मांग

अपर्याप्त परिवहन सुविधाओं के कारण आवागमन मुश्किल हो गया है, ऐसे में कई लोग आधुनिक सुविधाओं वाली साइकिलें खरीदना पसंद कर रहे हैं। साइकिलों की रेंज में 8-15 हजार के बीच वाली साइकिलों की अच्छी डिमांड है।

Demand Of Cycle Rises In Kolkata: कोलकाता में साइकिलों की बिक्री में भारी बढ़ोत्तरी, तीन गुना बढ़ी मांग

प्रीमियम साइकिल बनाने वाली कंपनियों ने बताया कि पिछले 15-20 दोनों के दौरान डीलरों ने आम दिनों से दुगना बिक्री की है और मांग बढ़ता ही जा रहा है। प्रीमियम साइकिलों के साथ इलेक्ट्रिक साइकिलों की भी मांग बढ़ रही है।

Demand Of Cycle Rises In Kolkata: कोलकाता में साइकिलों की बिक्री में भारी बढ़ोत्तरी, तीन गुना बढ़ी मांग

कोलकाता सिक्ले समाज ने शहर के पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शहर में साइकिलिंग के लिए विशेष ट्रैक का निर्माण किया जाए ताकि साइकिल चालक सड़क पर तेज गाड़ियों से सुरक्षित रहें।

Demand Of Cycle Rises In Kolkata: कोलकाता में साइकिलों की बिक्री में भारी बढ़ोत्तरी, तीन गुना बढ़ी मांग

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साइकिल चालकों की मांग को देखते हुए कोलकाता के कुछ मुख्य सड़कों पर साइकिल चलाने की अनुमति दी है। हालांकि, कार और अन्य वाहनों के लिए डेडिकेटेड लेन पर साइकिल चलाने की अनुमति नहीं दी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Demand for cycle rises in Kolkata amid coronavirus pandemic. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 13, 2020, 22:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X