दिल्ली में होली के दिन शराब पी कर वाहन चलाने के लिए कटे 600 से अधिक चालान

होली के दिन में अक्सर लोग बेपरवाही या शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े जाते है। दिल्ली में भी शराब पीकर वाहन चालाने के जुर्म में 600 से अधिक लोगों का चालान काटा गया है।

दिल्ली होली ड्रंक ड्राइविंग 600 चालान कटे

दिल्ली में कल यानि होली के दिन 647 चालान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए काटा गया है, वहीं ट्रिपल राइडिंग के लिए 181 चालान, हेलमेट ना पहनने के लिए 1192 चालान व खतरनाक ड्राइविंग के लिए 156 चालान काटे गए है।

दिल्ली होली ड्रंक ड्राइविंग 600 चालान कटे

त्यौहार के दिन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने सभी तरह के इंतजाम किये थे, ताकि वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जा सके और ड्रंक ड्राइविंग को रोका जा सके।

दिल्ली होली ड्रंक ड्राइविंग 600 चालान कटे

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के 1600 से अधिक जवान पूरे शहर में तैनात किये गए थे, इसके अलावा शान्ति व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस के 170 जवान भी लगाए गए थे।

दिल्ली होली ड्रंक ड्राइविंग 600 चालान कटे

बतातें चले कि दिल्ली में होली के पहले ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी जिसमें ड्रंक ड्राइविंग व अन्य चीजों से बचने की सलाह दी गयी थी लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में चालान काटे गए है।

दिल्ली होली ड्रंक ड्राइविंग 600 चालान कटे

बात करें दिल्ली पुलिस की तो पुलिस के बेड़े में रॉयल एनफील्ड की शानदार बाइक इंटरसेप्टर 650 को शामिल किया गया है। इसे पुलिस के जरूरतों को हिसाब से थोड़ा बहुत मॉडिफाई किया गया है।

दिल्ली होली ड्रंक ड्राइविंग 600 चालान कटे

होली के दिन पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की शहर भर में तैनाती की वजह से किसी तरह की दुर्घटना या नुकसान की खबर नहीं आयी है। हालांकि एडवाइजरी जारी करने के बाद भी चालान की सांख्य अधिक रही।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi: 647 challan issue for drunken driving on holi. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 11, 2020, 12:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X