Classic Legends To Assemble BSA Bikes: क्लासिक लेजेंड्स यूके में असेंबल करेगी बीएसए बाइक्स

बाइक निर्माता कंपनी क्लासिक लेजेंड्स ने इस बात की पुष्टि की है कि वह साल 2021 के मध्य से इंग्लैंड में बीएसए मोटरसाइकिलों की असेंबली शुरू करने वाली है। बता दें कि बीएसए ब्रांड को साल 2016 में क्लासिक लेजेंड्स द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया था।

Classic Legends To Assemble BSA Bikes: क्लासिक लेजेंड्स यूके में असेंबल करेगी बीएसए बाइक्स

ध्यान देने वाली बात यह है कि महिंद्रा समूह के चेयरमैन, आनंद महिंद्रा के पास क्लासिक लेजेंड्स ब्रांड की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है और आनंद महिंद्रा ने घोषणा की है कि कंपनी का इरादा साल 2021 के मध्य तक इंग्लैंड में बीएसए मोटरसाइकिलों की असेंबली शुरू करना है।

Classic Legends To Assemble BSA Bikes: क्लासिक लेजेंड्स यूके में असेंबल करेगी बीएसए बाइक्स

इस घोषणा के बाद माना जा रहा है कि कंपनी ने इतनी छोटी अवधि में असेंबली शुरू करने की जानकारी दी है तो बीएसए मोटरसाइकिल और मोटरसाइकिल की रेंज लगभग उत्पादन के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकती है और साथ ही इसके भारत में विकसित होने की संभावना जताई जा रही है।

Classic Legends To Assemble BSA Bikes: क्लासिक लेजेंड्स यूके में असेंबल करेगी बीएसए बाइक्स

कुछ महीने पहले ही यह जानकारी सामने आई थी कि क्लासिक लेजेंड एक इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है। जिससे माना जा रहा है कि पेट्रोल-संचालित बीएसए के अलावा, कंपनी कथित तौर पर साल 2021 के अंत तक यूके में एक इलेक्ट्रिक बीएसए मोटरसाइकिल भी पेश कर सकती है।

Classic Legends To Assemble BSA Bikes: क्लासिक लेजेंड्स यूके में असेंबल करेगी बीएसए बाइक्स

लेकिन सवाल यह उठता है कि जब भारत में क्लासिक लेजेंड्स के पास महिंद्रा की एडवांस्ड और कॉस्ट इफेक्टिव मैन्युफैक्चरिंग फेसेलिटी है, तो इसकी असेंबली यूके में क्यों की जा रही है? तो बता दें कि ऐसा सिर्फ यूके सरकार द्वारा दी गई प्रेरणा और लाभ के लिए किया जा रहा है।

Classic Legends To Assemble BSA Bikes: क्लासिक लेजेंड्स यूके में असेंबल करेगी बीएसए बाइक्स

दि गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की सरकार ने इलेक्ट्रिक बाइक विकसित करने के लिए क्लासिक लेजेंड्स को 4.6 मिलियन यूरो यानी करीब 45.2 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार को इस कंपनी से कम से कम 255 नौकरियां पैदा करने की उम्मीद है।

Classic Legends To Assemble BSA Bikes: क्लासिक लेजेंड्स यूके में असेंबल करेगी बीएसए बाइक्स

इस बाइक की कीमत की बात करें तो बीएसए की इस पेट्रोल चालित मोटरसाइकिल की कीमत 5,000 यूरो से 10,000 यूरो यानी करीब 4.9 लाख रुपये से 9.8 लाख रुपये के बीच हो सकती है। माना जा रहा है कि यह बाइक्स रॉयल एनफील्ड 650 सीसी ट्वीन को टक्कर देंगी।

Source: The Guardian

Most Read Articles

Hindi
English summary
Classic Legends To Assemble BSA Motorcycle From Next Year In UK Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, November 17, 2020, 15:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X