Chinese Copycat Of Vespa Scooter Design Declared Invalid: वेस्पा स्कूटर का चाइनीज कॉपी अवैध घोषित

चीन की कई वाहन कंपनियां दूसरे वाहन के डिजाईन को कॉपी करने के लिए दुनिया भर में कुख्यात है तथा समय समय इसके उदाहरण भी देखने को मिलते है। कई कंपनियों को बाहरी देशों में बैन किया जाता रहा है, अब कुछ ऐसा ही वेस्पा स्कूटर के साथ हुआ है।

Chinese Copycat Of Vespa Scooter Design Declared Invalid: वेस्पा स्कूटर का चाइनीज कॉपी यूरोप में अवैध घोषित

हाल ही में पियाजियो ग्रुप ने घोषणा की है कि एक चाइनीज पार्टी द्वारा रजिस्टर किया गया डिजाईन जो कि वेस्पा के स्कूटर्स से मिलता जुलता था, उसे यूरोपियन यूनियन इंटेलेक्च्युअल प्रॉपर्टी ऑफिस द्वारा यूरोप में अवैध घोषित कर दिया गया है।

Chinese Copycat Of Vespa Scooter Design Declared Invalid: वेस्पा स्कूटर का चाइनीज कॉपी यूरोप में अवैध घोषित

उन्होंने बताया कि इसके रजिस्ट्रेशन को अवैध करार देने का कारण यह था कि वह डिजाईन एक अलग छाप छोड़ने में असक्षम रहे थे। उन्होंने इसे वेस्पा स्कूटर को नए रूप में उत्पादित करने का एक गलत कदम बताया और इसे अवैध करार दे दिया गया।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

Chinese Copycat Of Vespa Scooter Design Declared Invalid: वेस्पा स्कूटर का चाइनीज कॉपी यूरोप में अवैध घोषित

चाइनीज पार्टी द्वारा इन वाहनों को मिलान में आईकमा 2019 में भी पेश किया गया था लेकिन पियाजियो द्वारा शिकायत किये जाने के बाद आयोजकों द्वारा इसे हटा दिया गया था। कम्पनी की वेस्पा प्राइमावेरा के डिजाईन को 20 13 में रजिस्टर किया गया था।

Chinese Copycat Of Vespa Scooter Design Declared Invalid: वेस्पा स्कूटर का चाइनीज कॉपी यूरोप में अवैध घोषित

इस डिजाईन के अधिकार पियाजियो कंपनी के पास पूरी तरह से सुरक्षित है। कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने डिजाईन का खूब ध्यान रख रही है जिस वजह से कंपनी ने पिछले 2 साल में अन्य पार्टी के करीब 50 ट्रेडमार्क कैंसल कराए है।

Chinese Copycat Of Vespa Scooter Design Declared Invalid: वेस्पा स्कूटर का चाइनीज कॉपी यूरोप में अवैध घोषित

पियाजियो की बात करें तो कंपनी ने अपना काम लॉकडाउन में ढील मिलते ही शुरू कर दिया है तथा डीलरशिप खोलने भी शुरू कर दिए है। कंपनी ने मार्च में कोरोना लॉकडाउन के चलते काम रोक दिया था लेकिन अब यह धीरे धीरे पटरी पर आ रहा है।

Chinese Copycat Of Vespa Scooter Design Declared Invalid: वेस्पा स्कूटर का चाइनीज कॉपी यूरोप में अवैध घोषित

कंपनी ने बेंगलुरु, मैसूर, बेलगांव, मैंगलोर, बीजापुर, देवांगेरे, शिमोगा, उडुपी जैसे शहरों में वेस्पा और अप्रीलिया के शोरूम को खोला है। सामान्य ने बताया है कि स्थानीय प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद शोरूम को खोला गया है।

Chinese Copycat Of Vespa Scooter Design Declared Invalid: वेस्पा स्कूटर का चाइनीज कॉपी यूरोप में अवैध घोषित

कंपनी ने सभी शोरूम पर कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा एडवाइजरी जारी किया है। साथ ही कंपनी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये सभी सुरक्षा मानकों का पालन भी कर रही है तथा सभी डीलरशिप में इसको पालन करने को कहा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chinese Copycat Of Vespa Scooter Design Declared Invalid. Read in Hindi।.
Story first published: Tuesday, May 26, 2020, 12:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X