Chetak Electric Service Centres Reopen: चेतक इलेक्ट्रिक सर्विस सेंटर बैंगलोर व पुणे में फिर से खुले

बजाज ऑटो (BAJAJ AUTO) ने हाल ही में घोषणा की है कि कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड चेतक (CHETAK) की सर्विस सेंटर खोल दिए गये है तथा सभी जगह काम शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने अपने बैंगलोर व पुणे स्थित सभी सर्विस सेंटर खोल दिए है।

Chetak Electric Service Centres Reopen: चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर सर्विस सेंटर बैंगलोर व पुणे में फिर से खुले

कंपनी ने बताया है कि इन सभी सर्विस सेंटर में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है तथा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी जगह पर स्वच्छता का अच्छी तरह से पालान किया जा रहा है। चेतक भी उन कंपनियों में शामिल हो गयी है जिन्होंने अपने सर्विस सेंटर खोल दिए है।

Chetak Electric Service Centres Reopen: चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर सर्विस सेंटर बैंगलोर व पुणे में फिर से खुले

हाल ही में केटीएम डीलरशिप को खोला गया है जिसके माध्यम से बजाज अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की बिक्री करती है। हालांकि चेतक की बिक्री फिर से शुरू की गयी है या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है, कंपनी ने अभी इसका उत्पादन भी बंद रखा है।

Chetak Electric Service Centres Reopen: चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर सर्विस सेंटर बैंगलोर व पुणे में फिर से खुले

अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन फिर से शुरू किये जाने के अनुमान है। हालांकि इसकी डिलीवरी सिंतबर तक खिसक जाने की खबर आई थी। डिलीवरी भी बुकिंग संख्या, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व पेमेंट तारीख के आधार पर किया जाएगा।

Chetak Electric Service Centres Reopen: चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर सर्विस सेंटर बैंगलोर व पुणे में फिर से खुले

ग्राहक अपनी आखिरी पेमेंट उनके आर्डर डीलरशिप पहुँचने के बाद कर सकते है। कंपनी ने लिमिटेड डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से पिछले महीने 91 यूनिट चेतक इलेक्ट्रिक की बिक्री की है तथा आने वाले महीनों में इसकी बिक्री और भी बढ़ने के अनुमान है।

Chetak Electric Service Centres Reopen: चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर सर्विस सेंटर बैंगलोर व पुणे में फिर से खुले

अभी तक कंपनी को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ग्राहकों से सामान्य प्रतिक्रिया मिली है तथा जहां तक चेतक नाम को भुनाने की बात कही जा रही थी वैसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिहाज से इसकी बिक्री अच्छी चल रही है।

Chetak Electric Service Centres Reopen: चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर सर्विस सेंटर बैंगलोर व पुणे में फिर से खुले

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है, चेतक उर्बन की कीमत 1।00 लाख रुपये तथा चेतक प्रीमियम की कीमत 1।15 लाख रुपये रखी गयी है। वर्तमान में यह स्कूटर सिर्फ पुणे व बैंगलोर में ही बिक्री केलिए उपलब्ध है।

Chetak Electric Service Centres Reopen: चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर सर्विस सेंटर बैंगलोर व पुणे में फिर से खुले

बजाज ने अपने डीलरशिप भी खोल दिए है तथा वारंटी व फ्री सर्विस को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। ग्राहकों को एक और सुविधा देते हुए कंपनी ने सभी वाहनों की बैटरी को मुफ्त में रिचार्ज करने की बात कही है जो कि इस महीने के अंत तक के लिए वैध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chetak Electric Service Centres Reopen In Bengaluru And Pune. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 19, 2020, 18:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X