CFMoto BS6 Bikes To Be Launched: सीएफमोटो भारत में लॉन्च करने वाली है बीएस6 बाइक्स की रेंज

कोरोना वायरस की वजह बहुत सी चार-पहिया और दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनियां भारत में अपने बीएस6 वाहनों के देर से लॉन्च कर रही हैं। इस लिस्ट में चीन की बाइक निर्माता कंपनी सीएफमोटो का भी नाम शामिल है। कंपनी भारत में अपना व्यापार पिछले साल शुरू किया था।

CFMoto BS6 Bikes To Be Launched: सीएफमोटो भारत में लॉन्च करने वाली है बीएस6 बाइक्स की रेंज

इसके बाद सीएफमोटो ने अपनी बाइकों की डिलीवरी नवंबर माह से शुरू की थी। कंपनी अपने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले काफी कम कीमत पर अपनी बाइकों को बाजार में उतारा था। कोरोना वायरस के चलते कंपनी ने अपनी बाइकों की बुकिंग बंद कर दी थी।

CFMoto BS6 Bikes To Be Launched: सीएफमोटो भारत में लॉन्च करने वाली है बीएस6 बाइक्स की रेंज

इसके बाद कंपनी ने भारत में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने पर अपनी बाइकों की बुकिंग दोबारा शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सीएफमोटो अपनी बीएस6 मोटरसाइकिलों की रेंज आने वाले कुछ हफ्तों में बाजार में उतार सकती है।

CFMoto BS6 Bikes To Be Launched: सीएफमोटो भारत में लॉन्च करने वाली है बीएस6 बाइक्स की रेंज

कंपनी ने इन बाइक्स की टेस्ट राइड के लिए अपनी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन स्वीकार करने शुरू कर दिए हैं। मौजूदा समय में सीएफमोटो के पोर्टफोलियो में भारत के लिए चार बाइक्स 300 एनके, 650 एनके, 650 एमटी और 650 जीटी शामिल हैं।

CFMoto BS6 Bikes To Be Launched: सीएफमोटो भारत में लॉन्च करने वाली है बीएस6 बाइक्स की रेंज

माना रहा है कि सीएफमोटो इन सभी बाइक्स को बीएस6 उत्सर्जन मानकों के आधार पर अपग्रेड करके पेश करेगी। सीएफमोटो 300 एनके की बात करें तो इस बाइक में 292.4 सीसी, लिक्विड कूल्ड, डीओएचसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है।

CFMoto BS6 Bikes To Be Launched: सीएफमोटो भारत में लॉन्च करने वाली है बीएस6 बाइक्स की रेंज

यह इंजन 33 बीएचपी की पॉवर और 25 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं सीएफमोटो 650 एनके और 650 एमटी की बात करें तो इन दोनों में 659.3 सीसी इंजन लगाया गया है।

CFMoto BS6 Bikes To Be Launched: सीएफमोटो भारत में लॉन्च करने वाली है बीएस6 बाइक्स की रेंज

यह इंजन 60 बीएचपी की पॉवर और 56 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके इंजन के साथ भी 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा सीएफमोटो 650 जीटी में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इन चारों बाइक्स की डिजाइन लैंग्वेज को अलग-अलग रखा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
CFMoto BS6 Bikes Range India Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 31, 2020, 13:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X