Vehicle Production In Rajasthan Resumes: कार, बाइक का उत्पादन राजस्थान में हुआ शुरू

देश में लॉकडाउन में अब थोड़ी ढील दी जा रही है तथा इसे चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है। अब अनलॉक-1 के साथ ही राजस्थान में वाहन उत्पादन शुरू कर दी गयी है। हाल ही में सरकार ने कंपनियों को वाहन उत्पादन फिर से शुरू करने की इजाजत दी थी।

Vehicle Production In Rajasthan Resumes: कार, बाइक का उत्पादन राजस्थान में हुआ शुरू

हाल ही में राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव इंडस्ट्री, सुबोध अग्रवाल ने यह जानकारी दी है कि राज्य में हीरो मोटोकॉर्प ने प्रतिदिन 600 वाहनों का उत्पादन, वहीं होंडा ग्रुप ने प्रतिदिन 200 दोपहिया वाहन तथा 100 चारपहिया वाहन का उत्पादन शुरू कर दिया है।

Vehicle Production In Rajasthan Resumes: कार, बाइक का उत्पादन राजस्थान में हुआ शुरू

बतातें चले कि कोटा, भीलवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर, चितौड़गढ़, जोधपुर, जयपुर, अजमेर जैसे शहरों में स्थित कई इंडस्ट्री ने उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है। राज्य में 80 प्रतिशत एमएसएमई में उत्पादन शुरू कर दिया गया है।

Vehicle Production In Rajasthan Resumes: कार, बाइक का उत्पादन राजस्थान में हुआ शुरू

हीरो ने बताया कि कंपनी केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कदम उठा रही है। कंपनी चरणबद्ध तरीके से गुरुग्राम, धरुहेरा, हरिद्वार, नीमराना के प्लांट को खोल रही है। प्लांट में केवल चुने गए अधिकारियों और कर्मचारियों को आने की अनुमति दी गई है।

Vehicle Production In Rajasthan Resumes: कार, बाइक का उत्पादन राजस्थान में हुआ शुरू

कंपनी ने प्लांट में कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क ग्लव्स लगाने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है। कंपनी ने सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का निर्देश दिया है।

Vehicle Production In Rajasthan Resumes: कार, बाइक का उत्पादन राजस्थान में हुआ शुरू

होंडा ने अपने 4 प्लांट को दो फेज में शुरू किया है। सबसे पहले कंपनी कर्नाटक स्थित प्लांट को 25 मई को शुरू किया था इसके बाद अपने अन्य 3 प्लांट को 1 जून 2020 से शुरू किया गया है। कंपनी इस दौरान सभी सुरक्षा मानकों का ख्याल रख रही है।

Vehicle Production In Rajasthan Resumes: कार, बाइक का उत्पादन राजस्थान में हुआ शुरू

इसके साथ ही कंपनी ने बिक्री के लिए देश भर में अपने 60 प्रतिशत डीलरशिप खोल दिए है तथा इन जगहों पर वाहन की बिक्री व सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी के प्लांट के साथ साथ डीलरशिप, सर्विस सेंटर, सप्लायर व लॉजिक पार्टनर की जगह पर भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिए गए सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vehicle Production In Rajasthan Resumes.Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 4, 2020, 16:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X