रॉयल एनफील्ड क्लासिक350 बीएस6 की बिक्री शुरू, यहां देखें कीमत की पूरी लिस्ट

रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली बीएस6 मॉडल क्लासिक 350 की बिक्री शुरू कर दी है, हाल ही में इसे डीलरशिप में देखा गया था। हम आपके लिए बीएस6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत की जानकारी लेकर आये है।

बीएस6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक350 कीमत: रंग के अनुसार लॉन्च जानकारी

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बीएस6 को हाल ही में लॉन्च किया गया है तथा इसके पहले इसे डीलरशिप में देखा जा चुका था। बीएस6 क्लासिक 350 की शुरूआती कीमत 1.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

बीएस6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक350 कीमत: रंग के अनुसार लॉन्च जानकारी

बतातें चले कि इसकी शुरआती कीमत में 11,122 रुपये की बढ़त की गयी है। इसके साथ ही क्लासिक 350 को दो नए रंग विकल्प में भी उपलब्ध कराया गया है जिसमें स्टेल्थ ब्लैक व क्रोम ब्लैक शामिल है।

बीएस6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक350 कीमत: रंग के अनुसार लॉन्च जानकारी

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 स्टेल्थ ब्लैक व क्रोम ब्लैक नए रंग होने के सहित सबसे महंगे विकल्प भी है, इनकी कीमत 1.81 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

Royal Enfield Classic 350 Price (BS6) Price (BS4) Difference
Classic Black Rs 1,65,025 Rs 1,53,903 Rs 11,122
Gunmetal Grey Rs 1,69,791 Rs 1,55,740 Rs 14,051
Signals Stormrider Sand Rs 1,75,281 Rs 1,64,095 Rs 11,186
Signals Airborne Blue Rs 1,75,281 Rs 1,64,095 Rs 11,186
Stealth Black Rs 1,81,728 New Colour New Colour
Chrome Black Rs 1,81,728 New Colour New Colour
बीएस6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक350 कीमत: रंग के अनुसार लॉन्च जानकारी

इसके गनमेटल ग्रे की कीमत 1.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है, इसकी कीमत में बीएस4 मॉडल के मुकाबले 14,051 रुपये की बढ़त की गयी है। इस रंग विकल्प में की कीमत में वृद्धि सबसे अधिक है।

बीएस6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक350 कीमत: रंग के अनुसार लॉन्च जानकारी

क्लासिक 350 बीएस6 के दो अन्य रंग विकल्प सिग्नल्स स्ट्रॉमराइडर सैंड तथा सिग्नल्स एयरबॉर्न ब्लू है तथा इनकी कीमत 1.75 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है। इन रंग विकल्प की कीमत में 11,186 रुपये (सबसे कम) की बढ़त की गयी है।

बीएस6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक350 कीमत: रंग के अनुसार लॉन्च जानकारी

रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 बीएस6 मॉडल में 346 सीसी इंजन लगाया है, इसके साथ ही उत्सर्जन का ध्यान रखने के लिए नए कैटेलिटिक कन्वर्टर, तापमान व O2 सेंसर लगाए है।

बीएस6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक350 कीमत: रंग के अनुसार लॉन्च जानकारी

इसके साथ ही इस अपडेटेड मॉडल में नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो-फ्यूल वार्निंग तथा इंजन चेक लाइट भी जोड़ा है। इंजन वजहों को भी कीमत में वृद्धि का कारण माना जा रहा है।

बीएस6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक350 कीमत: रंग के अनुसार लॉन्च जानकारी

कंपनी भारत में बीएस6 मॉडल लाने के लिए तैयार है तथा कंपनी ने पहली मॉडल के रूप में क्लासिक 350 को ला दिया है। जल्द ही अन्य मॉडलों की बिक्री शुरू हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BSVI RE Classic 350 Colour-Wise Prices. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X