BS6 KTM 250 Duke Spied At Dealership: बीएस6 केटीएम 250 ड्यूक डीलरशिप पर दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

केटीएम ने 250 ड्यूक को बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है। बीएस6 अपग्रेड के साथ बाइक में कई अपडेट भी किये गए हैं। केटीएम 250 ड्यूक बीएस6 को इस साल फरवरी में लॉन्च 2,31,585 रुपये (एक्स-शोरूमकी) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। नए 250 ड्यूक को अब शोरूम में पहुंचाया जाने लगा है, इसी दौरान बाइक की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।

BS6 KTM 250 Duke Spied At Dealership: बीएस6 केटीएम 250 ड्यूक डीलरशिप पर दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि नए 250 ड्यूक के हेडलाइट का डिजाइन ड्यूक 390 के जैसा है। बाइक में एलईडी हेडलाइट लगाया गया है जो काफी हद तक डिजाइन में ड्यूक 390 के हेडलाइट से मिलता है।

BS6 KTM 250 Duke Spied At Dealership: बीएस6 केटीएम 250 ड्यूक डीलरशिप पर दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

बताते चलें कि 250 ड्यूक बीएस6 को नए रंग में उतारा गया है। बाइक के ट्रेलिस फ्रेम में ऑरेंज और ब्लैक का कंट्रास्ट रंग दिया गया है जो काफी आकर्षक है। 250 ड्यूक ड्यूल-चैनल एबीएस और सुपर मोटो मोड के साथ आ रही है। इसके अलावा बाइक में सभी फीचर्स बीएस4 मॉडल के समान हैं।

BS6 KTM 250 Duke Spied At Dealership: बीएस6 केटीएम 250 ड्यूक डीलरशिप पर दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

नए 250 ड्यूक में डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमे नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है। बाइक में आगे अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।

BS6 KTM 250 Duke Spied At Dealership: बीएस6 केटीएम 250 ड्यूक डीलरशिप पर दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील लगाए गए है जिसमे आगे 110 mm और पीछे 150 mm चौड़े टायर लगाए गए हैं। ब्रेकिंग की बात करें तो इस बाइक में स्टैंडर्ड तौर पर आगे और पीछे बीबर के डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं जिनका परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है।

BS6 KTM 250 Duke Spied At Dealership: बीएस6 केटीएम 250 ड्यूक डीलरशिप पर दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

250 ड्यूक में 249 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 30 bhp पॉवर और 28 Nm टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ बाइक में 6-स्पीड स्मूथ गियरबॉक्स लगाया गया है जो एक बेहतर कम्यूटिंग अनुभव प्रदान करता है।

BS6 KTM 250 Duke Spied At Dealership: बीएस6 केटीएम 250 ड्यूक डीलरशिप पर दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

भारत में केटीएम 250 ड्यूक के टक्कर में यामाहा एफजेडएस 25 और सुजुकी जिक्सर 250 मौजूद है। हालांकि ये दोनों बाइक 250 ड्यूक से सस्ते हैं लेकिन इनका टॉर्क और पॉवर आऊटपुट भी 250 ड्यूक से कम है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM 250 Duke spied at dealership resembles 390 duke headlight. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 29, 2020, 12:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X