Bounce Scooter To Go 100% Electric: बाउंस फरवरी में अपने बेड़े में जोड़ेगी 4,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर

शेयर्ड मोबिलिटी प्लेटफॉर्म बाउंस स्कूटर ने घोषणा की है कि कंपनी फरवरी 2020 तक अपने बड़े में 4,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को शामिल करेगी। इसके साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 से कंपनी अपने सभी स्कूटरों को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल लेगी। बता दें कि भारत में ओला ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को उतरने की घोषणा की है। कंपनी अगले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है।

Bounce Scooter To Go 100% Electric: बाउंस फरवरी में अपने बेड़े में जोड़ेगी 4,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर

एक बयान में बाउंस ने कहा कि फरवरी 2021 से कंपनी अपनी मौजूदा फ्लीट में 4000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को उतार रही है। कंपनी की फ्लीट में 6,000 स्कूटर शामिल हैं जिसमें 3,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021 के पहले तिमाही से 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चलाने का लक्ष्य बनाया है।

Bounce Scooter To Go 100% Electric: बाउंस फरवरी में अपने बेड़े में जोड़ेगी 4,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर

लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद पिछले कुछ महीनों स्कूटर राइड बुकिंग 35 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली / एनसीआर में स्कूटरों की बुकिंग शुरू कर दी है। लॉकडाउन के पहले बाउंस में प्रतिदिन 1.3 लाख राइड बुक किये जा रहे थे।

Bounce Scooter To Go 100% Electric: बाउंस फरवरी में अपने बेड़े में जोड़ेगी 4,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर

बाउंस स्कूटर रेंटल प्लेटफॉर्म पर तीन प्रकार के राइड- शार्ट टर्म रेंटल, लॉन्ग टर्म रेंटल और राइड शेयर प्रदान करती है। शार्ट टर्म रेंटल में स्कूटरों को 2-12 घंटों की अवधि के लिए बुक किया जा सकता है। वहीं लॉन्ग टर्म रेंटल में 15-45 दिनों की बुकिंग की जा सकती है। कंपनी सभी स्कूटरों को राइड के पहले नियमित तौर पर सैनिटाइज कर रही है।

Bounce Scooter To Go 100% Electric: बाउंस फरवरी में अपने बेड़े में जोड़ेगी 4,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर

एक रिसर्च में सामने आया है कि स्कूटर रेंटल सेक्टर में भारत पहले स्थान पर है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया भर में 1,04,000 स्कूटरों को शेयरिंग में चलाया जाता है, जिसमे भारत 25,000 शेयरिंग स्कूटरों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, देश में बेंगलुरु और हैदराबाद स्कूटर शेयरिंग सेवाओं के उपयोग में सबसे आगे हैं।

Bounce Scooter To Go 100% Electric: बाउंस फरवरी में अपने बेड़े में जोड़ेगी 4,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत की बात करें तो, यहां बेंगलुरु 22,000 स्कूटरों के साथ पहले स्थान पर है। ताइपे शहर 10,650 स्कूरों के उपयोग के साथ दूसरे और बार्सिलोना 8900 स्कूटरों के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाई है।

Bounce Scooter To Go 100% Electric: बाउंस फरवरी में अपने बेड़े में जोड़ेगी 4,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत इलेक्ट्रिक स्कूटरों का इस्तेमाल करने में भी आगे है। भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में भी आगे है। देश इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए परियोजनाओं को तैयार करने में भी आगे है, साथ ही यहां इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अलग नीति भी बनाई गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bounce scooter to add 4000 electric scooters by February 2021. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 12, 2020, 13:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X