Long Range eScooters: बाउंस और सिंपल एनर्जी बनाएंगे लाॅन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर, हुई साझेदारी

बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी बाउंस सिंपल एनर्जी के सहयोग से इलेक्ट्रिक स्कूटर के विकास की योजना बना रही है। जानकारी के अनुसार दोनों कंपनियां लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर काम शुरू करने वाली हैं। इस योजना के तहत कंपनियां पेट्रोल पर चलने वाली स्कूटर और बाइक को इलेक्ट्रिक में बदलेंगी। इस योजना से बाउंस स्कूटर सर्विस को कारोबार में काफी फायदा होने वाला है।

Long Range eScooters: बाउंस और सिंपल एनर्जी बनाएंगे लाॅन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर, हुई साझेदारी

बाउंस के इलेक्ट्रिक फ्लीट में विस्तार से इसकी प्रतिद्वंदी कंपनी ईबाइक गो को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। ईबाइक गो भी बाउंस के जैसे ही देश के महानगरों में ई बाइक रेंटल सेवाएं उपलब्ध कराती है। हालांकि, सिंपल एनर्जी के लिए बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक स्कूटरों को तैयार करना एक बड़ी चुनौती है।

Long Range eScooters: बाउंस और सिंपल एनर्जी बनाएंगे लाॅन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर, हुई साझेदारी

बाउंस अपनी फ्लीट में यामाहा एफजेड, बजाज पल्सर जैसे कई परफॉरमेंस केंद्रित बाइक का इस्तेमाल करती है जिन्हे इलेक्ट्रिक में बदलना आसान नहीं होगा। इनमे परफॉरमेंस को लेकर कॉम्प्रोमाइज करना ग्राहकों को निराश कर सकता है।

Long Range eScooters: बाउंस और सिंपल एनर्जी बनाएंगे लाॅन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर, हुई साझेदारी

बाउंस दावा करती है कि कंपनी अपनी सभी रेंटल स्कूटरों को 2023 तक इलेक्ट्रिक में बदल देगी। हालांकि, इस चुनौती को अपनाते हुए दोनों कंपनियों ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के तरफ अपने फैसले को सुरक्षित कर लिया है।

Long Range eScooters: बाउंस और सिंपल एनर्जी बनाएंगे लाॅन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर, हुई साझेदारी

बताते चलें कि सिंपल एनर्जी एक अन्य प्रोजेक्ट के तहत 260 किलोमीटर तक चलने वाली लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है। इस स्कूटर का नाम मार्क-2 जो बाजार में मौजूद किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा पॉवरफुल और अधिक स्पीड प्रदान करेगी।

Long Range eScooters: बाउंस और सिंपल एनर्जी बनाएंगे लाॅन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर, हुई साझेदारी

बाउंस रेंटल ने एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ साझेदारी में एक नई सर्विस शुरू की है जिसमे एथर स्कूटर के ग्राहक अपनी स्कूटर का उपयोग न करते समय उसे बाउंस पर किराये पर लगा सकते हैं।

Long Range eScooters: बाउंस और सिंपल एनर्जी बनाएंगे लाॅन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर, हुई साझेदारी

स्कूटर को कब, कैसे और कितने समय तक किराये पर रखना है यह स्कूटर के मालिक पर निर्भर करेगा। इस नए सर्विस के तहत स्कूटर बुक करने वाले को बाउंस ऐप पर 499 रुपये की एकमुश्त राशि बुकिंग के लिए जमा करनी होगी। इस राशि में स्कूटर का इंश्योरेंस, कमर्शियल रजिस्ट्रेशन और फेम स्कीम के तहत 5-साल का फ्री टैक्स भी शामिल होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bounce and Simple Energy to launch long range electric scooter soon. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 3, 2020, 20:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X