BMW R 18 Cruiser Launched: बीएमडब्ल्यू की आर 18 क्रूजर भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

बाइक निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने अपनी नई क्रूजर बीएमडब्ल्यू आर 18 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को दो वैरिएंट में उतारा है। जहां इसके बीएमडब्ल्यू आर 18 वैरिएंट की कीमत 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

BMW R 18 Cruiser Launched: बीएमडब्ल्यू की आर 18 क्रूजर भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

वहीं इसके बीएमडब्ल्यू आर 18 फर्स्ट एडिशन को 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। बता दें कि सभी नई बीएमडब्ल्यू आर 18 को बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलर नेटवर्क के माध्यम से बुक किया जा सकता है। इस बाइक को सीबीयू रूट से भारत में लाया जाएगा।

BMW R 18 Cruiser Launched: बीएमडब्ल्यू की आर 18 क्रूजर भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

भारत में यह बाइक, क्रूजर बाइक सेगमेंट में हार्ले डेविडसन और इंडियन की बाइकों को टक्कर देने वाली है।इस बाइक का डिजाइन बीएमडब्ल्यू 1965 आर5 से लिया गया है। बाइक के टैंक का डिजाइन, एग्जॉस्ट, शाफ्ट ड्राइव 1965 आर5 से प्रेरित हैं।

BMW R 18 Cruiser Launched: बीएमडब्ल्यू की आर 18 क्रूजर भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

बीएमडब्ल्यू आर 18 के इंजन की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने 1802 सीसी का ताकतवर इंजन लगाया गया है जो कि 91 बीएचपी की पॉवर और 157 न्यूटन का टॉर्क प्रदान करता है। बाइक में एबीएस, स्टेबिलिटी कंट्रोल, और तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं।

BMW R 18 Cruiser Launched: बीएमडब्ल्यू की आर 18 क्रूजर भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

इसके अलावा इसमें हिल होल्ड असिस्ट, हीटिड हैंडल ग्रिप और रिवर्स गियर की भी सुविधा दी गई है। भारतीय बाजार में इस बाइक की टक्कर हार्ले डेविडसन के अलावा डुकाटी दिआवल 1260 और ट्रायम्फ की रॉकेट 3 से होने वाली है।

BMW R 18 Cruiser Launched: बीएमडब्ल्यू की आर 18 क्रूजर भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

बता दें कि बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया अपनी दो बाइकों बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने वाली है। कंपनी ने इन दोनों ही बाइकों की लॉन्च से पहले ही प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।

BMW R 18 Cruiser Launched: बीएमडब्ल्यू की आर 18 क्रूजर भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

इनको कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। बीएमडब्ल्यू अपने इन दोनों बाइक पर आकर्षक ईएमआई ऑफर भी पेश कर रही है। इस ऑफर के तहत अगर आप इन दोनों ही बाइकों में से किसी एक को लॉन्च के पहले बुक करते हैं, तो आप इस ईएमआई ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW R 18 Cruiser Bike Launched In India Price Specification Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 19, 2020, 12:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X