BMW R 18 Classic Unveiled: बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने पिछले महीने ही भारत में ऑल-न्यू आर 18 पावर क्रूज़र बाइक को लॉन्च किया था। अब बाइक निर्माता कंपनी ने इस बड़ी मोटरसाइकिल के टूरिंग-फ्रेंडली वर्जन बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक का खुलासा कर दिया है।

BMW R 18 Classic Unveiled: बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

नई बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक में एडिश्नल पार्ट्स और कम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे ओरिजनल बीएमडब्ल्यू आर 18 की तुलना में बहुत ज्यादा टूरिंग-ओरिएंटेड मोटरसाइकिल बनाता है। बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने इस बाइक में एक बड़ी विंडस्क्रीन का इस्तेमाल किया है।

BMW R 18 Classic Unveiled: बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

इस विंड-स्क्रीन से हवा को रोकने में काफी मदद मिलती है और लंबी अवधि के लिए आसानी से ट्रिपल-डिजिट रफ्तार से राइडर को राइडिंग करने में मदद मिलती है। कंपनी ने आर 18 क्लासिक के लिए समग्र गुणवत्ता, रूप और प्रीमियम-नेस से मेल खाने वाली काठी का इस्तेमाल किया है।

BMW R 18 Classic Unveiled: बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

ये एक बड़ी मात्रा में सामान रखने के लिए पर्याप्त हैं। उपरोक्त बदलावों के अलावा बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक के अगले हिस्से में एलईडी लाइट्स की एक जोड़ी का इस्तेमाल किया गया है। अंधेरे में यात्रा के दौरान आवश्यक रोशनी प्रदान करती है।

BMW R 18 Classic Unveiled: बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

बता दें कि जहां बीएमडब्ल्यू आर 18 में 19-इंच के अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है, वहीं आर 18 क्लासिक में 16-इंच के फ्रंट व्हील दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने इस बाइक में एक पिलियन सीट भी जोड़ी है, हालांकि इस फीचर के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।

BMW R 18 Classic Unveiled: बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक के इंजन की बात करें तो इस बाइक में आर 18 का ही 1802 सीसी का बड़ा बॉक्सर इंजन दिया गया है। यह इंजन शाफ्ट ड्राइव के माध्यम से रियर व्हील को 89.7 बीएचपी की पॉवर और 158 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

BMW R 18 Classic Unveiled: बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

बता दें कि बीएमडब्ल्यू आर 18 के दो वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है, जिसमें स्टैंडर्ड और फर्स्ट एडिशन हैं। वहीं बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक को सिर्फ फर्स्ट एडिशन ट्रिम में उपलब्ध कराया जा सकता है। भारत में आर 18 क्लासिक की लॉन्च के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW Motorrad Unveiled Touring Friendly R 18 Classic Features Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 24, 2020, 11:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X