BMW Motorrad F 900 R Launch Date Revealed: बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर भारत में इस दिन होगी लॉन्च

बीएमडब्ल्यू मोटोराड (BMW MOTORRAD) भारत में जल्द ही अपनी नई बाइक लेकर आ रहा है तथा इनके लॉन्च के तारीख की घोषणा भी कर दी गयी है। बीएमडब्ल्यू मोटोराड देश में जल्द ही 900 ट्विन्स को लेकर आने वाली है।

BMW Motorrad F 900 R Launch Date Revealed: बीएमडब्ल्यू एफ 900 लॉन्च तारीख 21 मई जानकारी

बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर व एफ 900 एक्सआर को भारत में 21 मई 2020 को लॉन्च किया जाना है तथा इसके साथ ही यह कंपनी की देश में पहली बीएस6 अनुसरित मॉडल बन जायेगी। कंपनी ने इन मॉडलों को पिछले साल आईकमा में पेश किया था।

BMW Motorrad F 900 R Launch Date Revealed: बीएमडब्ल्यू एफ 900 लॉन्च तारीख 21 मई जानकारी

बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर को भारतीय बाजार में 11 लाख रुपये तथा थोड़े स्पोर्टी वर्जन एफ 900 एक्सआर को 12 लाख रुपये की कीमत पर लाया जा सकता है। कंपनी ने बीएस6 अपडेट के लिए इसके इंजन में कई बदलाव किये है।

BMW Motorrad F 900 R Launch Date Revealed: बीएमडब्ल्यू एफ 900 लॉन्च तारीख 21 मई जानकारी

बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर व एफ 900 एक्सआर में 895 सीसी इंजन लगाया गया है तथा इसके 853 सीसी को हटा दिया गया है। यह इंजन 105 बीएचपी का पॉवर व 92 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, जो कि प्रतिस्पर्धीयों के मुकाबले कम है।

BMW Motorrad F 900 R Launch Date Revealed: बीएमडब्ल्यू एफ 900 लॉन्च तारीख 21 मई जानकारी

बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर को थोड़ा चौड़ा लुक दिया गया है, इसमें टैंक पर शार्प कट, ओवल आकार के एलईडी हेडलाइट दिए गए है। इसकी सीटिंग पोजीशन अपराईट रखी गयी है जिस वजह से यह शहर के साथ साथ टूरिंग करने का भी एक बेहतरीन विकल्प है।

BMW Motorrad F 900 R Launch Date Revealed: बीएमडब्ल्यू एफ 900 लॉन्च तारीख 21 मई जानकारी

लेकिन टूरिंग के लिए बाइक खरीदनी है तो इसके लिए बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर को तैयार किया गया है। इस बाइक में लंबे सफर को ध्यान में रखते हुए यूएसडी फोर्क व इलेक्ट्रानिकली एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंसन दिया गया है, जिसे बटन की मदद से संचालित किया जा सकता है।

BMW Motorrad F 900 R Launch Date Revealed: बीएमडब्ल्यू एफ 900 लॉन्च तारीख 21 मई जानकारी

बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर में एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, 15।5 लीटर का फ्यूल टैंक, बीएमडब्ल्यू मोटोराड कनेक्टिविटी के साथ 6।5 इंच का टीएफटी स्क्रीन लगाया गया है। ब्रेकिंग के लिए सामने ट्विन डिस्क व पीछे सिंगल डिस्क दिया गया है।

BMW Motorrad F 900 R Launch Date Revealed: बीएमडब्ल्यू एफ 900 लॉन्च तारीख 21 मई जानकारी

सुरक्षा के लिहाज से इसमें स्विचेबल एबीएस व ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है। इसके साथ ही इस बाइक में सामने 170 मिमी का व पीछे 172 मिमी का सस्पेंसन दिया गया है। इस बाइक में इंजन की वाइब्रेशन को कम करने के लिए काउंटरबैलेंस शाफ्ट दिए गये है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW Motorrad F 900 R India Launch Date Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 19, 2020, 12:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X