BMW Launches Maintenance Free Chain: बीएमडब्ल्यू ने मेंटेनेंस फ्री बाइक चेन किया लॉन्च, जानें

अब आपको अपनी बाइक की चेन में बार बार लुब्रिकेंट लगाने की झंझट के छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि बीएमडब्ल्यू ने लुब्रिकेंट फ्री चेन लॉन्चकर दिया है। बीएमडब्ल्यू एम इंड्योरेंस चेन मेंटेनेंस फ्री है क्योंकि इस चेन में पहले से ही लुब्रीकेंट का कवच मिलता है। इसे इस तकनीक से बनाया गया है कि यह लुब्रीकेंट काफी लंबे समय तक चलता है और इसमें जंग की समस्या भी नहीं होती है।

BMW Launches Maintenance Free Chain: बीएमडब्ल्यू ने मेंटेनेंस फ्री बाइक चेन किया लॉन्च, जानें

इसे बीएमडब्ल्यू S1000RR और S1000XR जैसी बाइकों के लिए लॉन्च किया गया है। यह एक विकल्प के रूप मे मौजूदा बीएमडब्ल्यू मालिकों के लिए भी पेश किया गया है। बीएमडब्ल्यू का कहना है कि भविष्य में एम एंड्योरेंस श्रृंखला को अन्य बाइक के लिए भी लॉन्च किया जाएगा।

BMW Launches Maintenance Free Chain: बीएमडब्ल्यू ने मेंटेनेंस फ्री बाइक चेन किया लॉन्च, जानें

बीएमडब्लू की एम एंड्योरेंस श्रृंखला में एक्स-रिंग्स द्वारा संलग्न रोलर्स और पिनों के बीच एक स्थायी स्थायी लुब्रीकेंट भरा गया है। कंपनी ने चेन के रोलर और बुश में हीरे की कोटिंग भी की है।

BMW Launches Maintenance Free Chain: बीएमडब्ल्यू ने मेंटेनेंस फ्री बाइक चेन किया लॉन्च, जानें

औद्योगिक हीरे की कोटिंग को पुर्जों के बिच घर्षण कम करने के लिए जाना जाता है। डायमंड स्केल पर यह डायमंड शुद्ध होता है और इसका इस्तेमाल इंजन के अंदर किया जाता है। इस हीरे की परत से घर्षण कम होता है और पुर्जों में जंग भी नहीं लगती है।

BMW Launches Maintenance Free Chain: बीएमडब्ल्यू ने मेंटेनेंस फ्री बाइक चेन किया लॉन्च, जानें

इस चेन में घर्षण तो कम होता ही है साथ ही इसमें एडजस्टमेंट की जरूरत भी नहीं पड़ती है, यानि चेन एक बार लग गई तो इसके ढीला होने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाता है।

BMW Launches Maintenance Free Chain: बीएमडब्ल्यू ने मेंटेनेंस फ्री बाइक चेन किया लॉन्च, जानें

हालांकि, कंपनी ने बताया है कि इस चेन को साफ रखना आवश्यक है। बाइक चलते समय कीचड़ या धुल लगने पर इसे नियमित तौर पर साफ करना जरूरी है। यह चेन पर्यावरण के लिए भी नुकसानदेह नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW launches maintenance free bike chain details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 1, 2020, 19:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X