2020 BMW G 310 GS Delivery: बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस की डिलीवरी हुई शुरू, इसको मिली पहली यूनिट

बीएमडब्ल्यू जी 310 ट्विन्स को अक्टूबर के शुरूआती हफ्ते में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी तक इसकी डिलीवरी शुरू नहीं हो पायी थी। अब मुंबई के एक व्यक्ति ने देश में बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस की डिलीवरी ली है तथा इन बाइक्स को पाने वाले देश के पहले व्यक्ति है।

2020 BMW G 310 GS Delivery: बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस की डिलीवरी हुई शुरू, इस व्यक्ति को मिली पहली यूनिट

बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस की डिलीवरी इसकी तस्वीरें सामने आई है। इन दोनों ही बाइक्स कई कॉस्मेटिक व फीचर्स अपडेट के साथ लाया गया है, इसके साथ ही नए रंग विकल्प व इंजन को बीएस6 उत्सर्जन मानक के साथ लाया गया है। लेकिन इसके बावजूद इसकी कीमत बीएस4 मॉडल के मुकाबले कम रखी गयी है।

2020 BMW G 310 GS Delivery: बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस की डिलीवरी हुई शुरू, इस व्यक्ति को मिली पहली यूनिट

मुंबई के कार्सन ठाकुर ने ट्विन्स मॉडल में से जी 310 जीएस की डिलीवरी ली है। बीएमडब्ल्यू जी 310 आर व जी 310 जीएस को क्रमशः 2.45 लाख रुपये तथा 2.85 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लाया गया है। इन बाइक्स को 50,000 की अग्रिम राशि के साथ कंपनी की वेबसाइट या बीएमडब्ल्यू के किसी भी डीलरशिप से बुक किया जा सकता है।

2020 BMW G 310 GS Delivery: बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस की डिलीवरी हुई शुरू, इस व्यक्ति को मिली पहली यूनिट

इसके साथ ही इन बाइक्स को 4,500 रुपये व 5500 रुपये की ईएमआई पर उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही इन बाइक्स में तीन साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। इसके साथ ही ग्राहक चौथे व पांचवें साल के लिए 16,250 रुपये देकर एक्सटेंड करवा सकते हैं।

2020 BMW G 310 GS Delivery: बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस की डिलीवरी हुई शुरू, इस व्यक्ति को मिली पहली यूनिट

वहीं पहले 500 ग्राहक 5,499 रुपये देकर इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं। बीएमडब्ल्यू ने इन दोनों ही बाइकों को एक नए मॉडल ईयर के तौर पर नए डिजाइन दिए हैं। अपडेटेड जी 310 आर में नई एलईडी हेडलाइट और नए डिजाइन का फ्यूल टैंक और रेडिएटर लगाया गया है।

2020 BMW G 310 GS Delivery: बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस की डिलीवरी हुई शुरू, इस व्यक्ति को मिली पहली यूनिट

नई 2020 बीएमडब्ल्यू जी 310 आर दिखने में पहले से ज्यादा शार्प हो गई है। वहीं बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस एडवेंचर की बात करें तो इस बाइक में भी कंपनी ने नई एलईडी हेडलाइट का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इस बाइक में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।

2020 BMW G 310 GS Delivery: बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस की डिलीवरी हुई शुरू, इस व्यक्ति को मिली पहली यूनिट

इंजन की बात करें तो इन दोनों ही बाइकों में 313 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। अब इसका इंजन 33.1 बीएचपी की पॉवर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल-एबीएस और अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

2020 BMW G 310 GS Delivery: बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस की डिलीवरी हुई शुरू, इस व्यक्ति को मिली पहली यूनिट

इन दोनों ही बाइक्स में आगे अप-साइड डाउन फोक्स और पीछे मोनो शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इन दोनों ही बाइक्स में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। बाइक्स के लुक को बेहतर बनाने के लिए इनमें स्टाइलिश अलॉय व्हील लगाए गए हैं।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
2020 BMW G 310 GS Delivery. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 22, 2020, 11:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X