Bike Launched In Ocotober 2020: अक्टूबर में यह बाइक्स हुए हैं लॉन्च, देखें लिस्ट

अक्टूबर महीने में बाइक जगत में ढेर सारे बाइक लॉन्च किये गये हैं इनमें से कुछ नए मॉडल हैं तो कुछ स्पेशल एडिशन है। इसमें बीएमडब्ल्यू जी 310 ट्विन, हीरो ग्लैमर ब्लेज एडिशन, नई यामाहा एमटी-09, नई बजाज सीटी 100 केएस, ट्रायम्फ ट्राईडेंट 660, टीवीएस एनटॉर्क 125 अवेंजर्स एडिशन आदि शामिल है।

आइये जानतें हैं इनके बारें में:

Bike Launched In October 2020: अक्टूबर में यह बाइक्स हुए हैं लॉन्च, देखें लिस्ट

1. हीरो ग्लैमर ब्लेज एडिशन लॉन्च

हीरो ग्लैमर ब्लेज एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 72,200 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। त्योहारी सीजन में ग्राहकों लुभाने के लिए हीरो ने ग्लैमर का एक खास एडिशन ला दिया गया है, इसे बेहतर स्टाइल व नए फीचर के साथ लाया गया है। कंपनी ने देश भर के डीलरशिप व वेबसाईट पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है।

Bike Launched In October 2020: अक्टूबर में यह बाइक्स हुए हैं लॉन्च, देखें लिस्ट

2. नई यामाहा एमटी-09 लॉन्च

यामाहा ने साल 2021 के लिए एक नई बाइक यामाहा एमटी -09 पेश कर दी है। यह बाइक मौजूदा एमटी से करीब 8 पाउंड हल्की है और इसमें ज्यादा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह बाइक देखने में एक साइबोर्ग जैसी लगती है। यामाहा ने साल 2021 के लिए एक नई बाइक यामाहा एमटी -09 पेश कर दी है। यह बाइक मौजूदा एमटी से करीब 8 पाउंड हल्की है और इसमें ज्यादा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह बाइक देखने में एक साइबोर्ग जैसी लगती है।

Bike Launched In October 2020: अक्टूबर में यह बाइक्स हुए हैं लॉन्च, देखें लिस्ट

3. बीएमडब्ल्यू जी 310 ट्विन लॉन्च

बाइक निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने अपनी ट्विन बाइक्स बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने जहां बीएमडब्ल्यू जी 310 आर को 2.45 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस को 2.85 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है।

Bike Launched In October 2020: अक्टूबर में यह बाइक्स हुए हैं लॉन्च, देखें लिस्ट

4. हीरो स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एडिशन लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को अपनी सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस के ब्लैक एडिशन को लॉन्च कर दिया है। स्प्लेंडर प्लस को ब्लैक एडिशन में तीन विकल्प में लाया गया है, जिसमे अलग-अलग एक्सेंट दिए गए हैं। स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एडिशन को 64,470 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा गया है।

Bike Launched In October 2020: अक्टूबर में यह बाइक्स हुए हैं लॉन्च, देखें लिस्ट

5. नई बजाज सीटी 100 केएस लॉन्च

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी सबसे किफायती बाइक का नया वर्जन बजाज सीटी 100 केएस लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को 46,832 रूपए, एक्स-शोरूम दिल्ली की कीमत पर बाजार में उतारा है। इस कीमत के साथ बजाज सीटी 100 केएस देश में सबसे सस्ती एंट्री-लेवल 100 सीसी मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन ग्लॉस एबोनी ब्लैक, मैट ओलिव ग्रीन और ग्लॉस फ्लेम रेड में उपलब्ध कराया है।

Bike Launched In October 2020: अक्टूबर में यह बाइक्स हुए हैं लॉन्च, देखें लिस्ट

6. टीवीएस एनटॉर्क 125 अवेंजर्स एडिशन

टीवीएस ने भारत में अपने 125 सीसी स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क के अवेंजर्स एडिशन को लॉन्च कर दिया है। हाल ही में इस स्कूटर को शोरूम पर देखा गया है। अवेंजर्स एडिशन में नए ग्राफिक के साथ तीन स्कूटरों को लाया गया है। इसमें आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका शामिल हैं। इन स्पेशल एडिशन स्कूटरों में कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है। इसके अलावा इनके इंजन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं है।

Bike Launched In October 2020: अक्टूबर में यह बाइक्स हुए हैं लॉन्च, देखें लिस्ट

7. ट्रायम्फ ट्राईडेंट 660

ट्रायम्फ ट्राईडेंट 660 का खुलासा कर दिया गया है, कंपनी की यह मिडिलवेट सेगमेंट की नई मॉडल है जिसे रेट्रो डिजाईन, आधुनिक फीचर्स व दमदार इंजन के साथ लाया गया है। ट्रायम्फ ट्राईडेंट 660 को आने वाले समय में भारत में लाया जाना है। ट्रायम्फ ट्राईडेंट 660 को रेट्रो डिजाईन दिया गया है जिसमें आधुनिक फीचर्स जैसे एलईडी लाइटिंग व ब्लूटूथ रेडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bike Launched In October 2020. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 31, 2020, 18:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X