Top 5 Bikes Of 2020 Under Rs 2 Lakhs: इस साल 2 लाख रुपये के अंदर लाॅन्च हुई यें टाॅप 5 बाइक्स

इस साल बाजार में लोगों ने किफायती कम्यूटर बाइक के साथ थोड़ी महंगी और पॉवरफुल बाइक को भी काफी पसंद किया। इस साल के अंत तक भारतीय ग्राहकों के सामने 2 लाख में मिलने वाली बाइक की दमदार मॉडल लॉन्च किये गए हैं। भारत में अधिकतर पॉवरफुल बाइक 2 लाख रुपये से अधिक की कीमत पर उपलब्ध हैं। हालांकि, हमने उन्ही में से थोड़ी किफायती कम्यूटर बाइक को चुना है जिनकी शोरूम कीमत 2 लाख या उससे कम है।

Top 5 Bikes Of 2020 Under Rs 2 Lakhs: इस साल 2 लाख रुपये के अंदर लाॅन्च हुई यें टाॅप 5 बाइक्स

बजाज डोमिनार 250

बजाज ने इस साल डोमिनार 400 के कम पॉवरफुल और किफायती 250 सीसी वैरिएंट को लॉन्च किया। कंपनी ने डोमिनार की लोकप्रियता को देखते हुए इसके किफायती मॉडल को लॉन्च कर इसे 1.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च कर दिया। बजाज ने डोमिनार के बजट मॉडल को लॉन्च कर इसे खरीदने वाले ग्राहकों का सपना पूरा कर दिया।

Top 5 Bikes Of 2020 Under Rs 2 Lakhs: इस साल 2 लाख रुपये के अंदर लाॅन्च हुई यें टाॅप 5 बाइक्स

बजाज डोमिनार में केटीएम के 250 सीसी इंजन का इस्तेमाल अलग ट्यून में किया गया है। यह बाइक 26.6 बीएचपी पॉवर और 23.5 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। डोमिनार 400 की ऊंची कीमत से परहेज करने वाले ग्राहकों ने डोमिनार 250 को काफी पसंद किया है। यह बाइक इस कीमत पर एक वैल्यू फॉर मनी बाइक है।

Top 5 Bikes Of 2020 Under Rs 2 Lakhs: इस साल 2 लाख रुपये के अंदर लाॅन्च हुई यें टाॅप 5 बाइक्स

टीवीएस अपाचे 200 4वी

टीवीएस अपाचे 200 4वी 200 सीसी एक परफेक्ट कम्यूटर बाइक है। यह बाइक स्टाइल, लुक्स और माइलेज के मामले में काफी बढ़िया प्रदर्शन देती है। कोअन्य ने इस बाइक को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर, स्लिपर क्लच, एबीएस और ग्लाइड तकनीक के साथ लॉन्च किया है।

Top 5 Bikes Of 2020 Under Rs 2 Lakhs: इस साल 2 लाख रुपये के अंदर लाॅन्च हुई यें टाॅप 5 बाइक्स

टीवीएस अपाचे 200 4वी 200 सीसी सेगमेंट में एक वैल्यू फॉर मनी बाइक है। यह बाइक 1.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध की गई है।

Top 5 Bikes Of 2020 Under Rs 2 Lakhs: इस साल 2 लाख रुपये के अंदर लाॅन्च हुई यें टाॅप 5 बाइक्स

होंडा हाइनेस सीबी 350

होंडा हाइनेस सीबी 350 को भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को चुनौती देने के लिए लायी गई है। इस बाइक में मौजूदा क्लासिक 350 से अधिक और मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा बाइक की क्वालिटी और परफॉरमेंस भी क्लासिक 350 से बेहतर है।

Top 5 Bikes Of 2020 Under Rs 2 Lakhs: इस साल 2 लाख रुपये के अंदर लाॅन्च हुई यें टाॅप 5 बाइक्स

इस बाइक में होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम, एबीएस, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई नए फीचर्स दिए गए हैं। होंडा हाइनेस 350 को 1.85 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का बेहतर विकल्प बन गई है।

Top 5 Bikes Of 2020 Under Rs 2 Lakhs: इस साल 2 लाख रुपये के अंदर लाॅन्च हुई यें टाॅप 5 बाइक्स

रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350

होंडा हाइनेस के लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद रॉयल एनफील्ड ने मिटीओर 350 को लॉन्च कर दिया। इस बाइक के लॉन्च के साथ कंपनी ने साबित कर दिया कि 350 सीसी में रॉयल एनफील्ड पीछे नहीं हटने वाली है। रॉयल एनफील्ड मिटीओर को क्लासिक 350 के मुकाबले अधिक फीचर्स, उपकरण व मॉडर्न डिजाइन में लाया है।

Top 5 Bikes Of 2020 Under Rs 2 Lakhs: इस साल 2 लाख रुपये के अंदर लाॅन्च हुई यें टाॅप 5 बाइक्स

यह बाइक होंडा हाइनेस 350 को सीधे तौर पर टक्कर देती है। इस बाइक का क्रूजर लुक व फीचर्स किसी भी तरह होंडा हाइनेस से कम नहीं हैं। रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350 की 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। अब देखना यह है कि अगले साल यह बाइक लोगों को कितनी पसंद आती है।

Top 5 Bikes Of 2020 Under Rs 2 Lakhs: इस साल 2 लाख रुपये के अंदर लाॅन्च हुई यें टाॅप 5 बाइक्स

होंडा हॉर्नेट 2.0

होंडा हॉर्नेट 2.0 इस साल कंपनी की दूसरी सबसे बड़ी लॉन्च रही है। होंडा हॉर्नेट 2.0 को पुरानी सीबी160 के जगह पर लाया गया है। इस बाइक में 200 सीसी के बिल्कुल नए इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह बाइक पॉवर, परफॉरमेंस और कीमत में टीवीएस अपाचे 200 4वी को टक्कर देती है। यह बाइक केटीएम ड्यूक 200 से भी मुकाबला करती है।

Top 5 Bikes Of 2020 Under Rs 2 Lakhs: इस साल 2 लाख रुपये के अंदर लाॅन्च हुई यें टाॅप 5 बाइक्स

होंडा हॉर्नेट 2.0 को 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। इस कीमत पर यह एक वैल्यू फॉर मनी बाइक है। हाल ही में इस बाइक को कंपनी ने नए रंग और वैरिएंट में पेश किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bike launched in India in 2020 under Rs 2 lakh details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 31, 2020, 19:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X