BGauss Electric Scooter Unveiled: बीगॉस ने किया अपनी पहली दो इलेक्ट्रिक वाहन का खुलासा

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहनों की बात करें तो बाजार में कई कंपनियाें मौजूद है, जिनके इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स बिक्री के लिए मौजूद हैं। इसके साथ ही कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहनों को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही हैं।

BGauss Electric Scooter Unveiled: बीगॉस ने किया अपनी पहली दो इलेक्ट्रिक वाहन का खुलासा

इनमें से ही एक आरआर ग्लोबल ग्रुप की कंपनी बीगॉस़ का भी नाम है, जिसने आज ही घरेलू बाजार के लिए अपनी दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों का खुलासा किया है। कंपनी इन दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पांच वैरिएंट में उतारेगी और इनकी बिक्री अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।

BGauss Electric Scooter Unveiled: बीगॉस ने किया अपनी पहली दो इलेक्ट्रिक वाहन का खुलासा

कंपनी ने इन दोनों स्कूटरों के नाम बीगॉस ए2 और बीगॉस बी8 रखा है। कंपनी का कहना है कि इन दोनों स्कूटरों को शहरी क्षेत्रों और विकसित हो रहे क्षेत्रों के लिए डिजाइन किया गया है। इन दोनों ही स्कूटरों को फ्लूइड डिजाइन दिया गया है।

BGauss Electric Scooter Unveiled: बीगॉस ने किया अपनी पहली दो इलेक्ट्रिक वाहन का खुलासा

इसके साथ ही इनमें लो-मेनटिनेंस, कम्फर्ट, ग्रेट पॉवर, क्विक चार्जिंग, आईओटी और कई अन्य तरह के बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे। इन फीचर्स के जरिए स्कूटर के चालकों को बहुत आसानी और सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा।

BGauss Electric Scooter Unveiled: बीगॉस ने किया अपनी पहली दो इलेक्ट्रिक वाहन का खुलासा

कंपनी के इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बताते हुए आरआर ग्लोबल एंड फाउंडर के डायरेक्टर और बीगॉस के मैनेजिंग डायरेक्टर, हेमंत काबरा ने कहा कि "भारतीय बाजार पहले से ज्यादा विकसित हुआ है और अब ग्राहक टेक्नोलॉजी और आराम में इनोवेशन की मांग कर रहे हैं।"

BGauss Electric Scooter Unveiled: बीगॉस ने किया अपनी पहली दो इलेक्ट्रिक वाहन का खुलासा

उन्होंने कहा कि "हम बीगॉस के तहत उत्पादों की हमारी पहली श्रृंखला को शुरू करने के लिए काफी रोमांचित हैं और हम सकारात्मक हैं कि हम न केवल बेहतर डिलीवरी करेंगे बल्कि ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए काम करेंगे।"

BGauss Electric Scooter Unveiled: बीगॉस ने किया अपनी पहली दो इलेक्ट्रिक वाहन का खुलासा

इन स्कूटर्स के फीचर्स की बात करें तो इनमें रिमूवबल बैटरी, एंटी-थेफ्ट अलार्म, एंटी-थेफ्ट मोटर लॉकिंग, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल, मल्टी-कलर्ड डिजिटल डिस्प्ले, डीआरएल, कीलेस स्टार्ट, फाइंड योर स्कूटर, यूएसबी चार्जिंग, रिवर्स असिस्ट, साइट स्टैंड सेंसर जैसे अन्य फीचर्स दिए जाएंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bgauss Two Electric Scooters Unveiled India Launch In August Details, Read in Hind
Story first published: Thursday, July 2, 2020, 15:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X