BGauss A2 And B8 Electric Scooter Bookings Start: बीगॉस के ए2 व बी8 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू

मुंबई स्थित आर आर ग्लोबल ग्रुप की कंपनी बीगॉस ने हाल ही में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों का खुलासा किया था। अब कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बीगॉस बी8 और बीगॉस ए2 की बुकिंग भारत में शुरू कर दी है। जहां बीगॉस ए2 को 52,499 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है।

BGauss A2 And B8 Electric Scooter Launched: बीगॉस के ए2 व बी8 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च

वहीं बीगॉस बी8 को 62,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है। आपको बता दें कि हाल ही में बीगॉस ने अपने इन स्कूटरों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है। इन्हें 3,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। इनकी डिलीवरी अगस्त से शुरू होने वाली है।

BGauss A2 And B8 Electric Scooter Launched: बीगॉस के ए2 व बी8 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च

आपको बता दें कि इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी पुणे, नवी मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद व बैंगलोर में शुरू होने वाली है।कंपनी ने बैटरी पॉवर के आधार पर बीगॉस ए2 को दो वैरिएंट और बीगॉस बी8 को तीन वैरिएंट में उतारा है। कंपनी ने इन सभी वैरिएंट की कीमत भी बैटरी के आधार पर रखी गई है। बीगॉस बी8 के लीड-एसिड बैटरी वैरिएंट की कीमत 62,999 रुपये रखी गई है।

BGauss A2 And B8 Electric Scooter Launched: बीगॉस के ए2 व बी8 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च

वहीं बीगॉस बी8 के लीथियम ऑयन बैटरी वैरिएंट की कीमत 82,999 रुपये और बी8 के एलआई-टेक बैटरी वैरिएंट की कीमत 88,999 रुपये रखी गई है। इसी प्रकार कंपनी ने बीगॉस ए2 के लीड-एसिड वैरिएंट की कीमत 52,499 रुपये और लीथियम ऑयन बैटरी वैरिएंट की कीमत 67,999 रुपये रखी गई है।

BGauss A2 And B8 Electric Scooter Launched: बीगॉस के ए2 व बी8 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च

कंपनी ने बीगॉस ए2 में 250 वॉट बीएलडीसी मोटर लगाई है, जिसकी अधिकतम रफ्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी लीड-एसिड बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने के लिए 7 से 8 घंटे का समय लगता है, जबकि 1.29 किलोवॉट लीथियम ऑयन बैटरी 2 घंटे 15 मिनट में चार्ज हो जाती है।

BGauss A2 And B8 Electric Scooter Launched: बीगॉस के ए2 व बी8 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च

कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर पूरी तरह से चार्ज होने पर 110 किमी की रेंज देती है। वहीं बीगॉस बी8 में कंपनी ने 1.9किलोवॉट बॉश बीएलडीसी मोटर लगाई है, जो कि 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देती है। इसकी लीड-एसिड बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने के लिए 7 से 8 घंटों का समय लेती है।

BGauss A2 And B8 Electric Scooter Launched: बीगॉस के ए2 व बी8 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च

यह बैटरी 78 किमी की रेंज प्रदान करती है। वहीं इसकी लीथियम ऑयन बैटरी 70 किमी की रेंज देती है, जबकि 3 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है।फीचर्स की बात करें तो इनमें रिमूवबल बैटरी, एंटी-थेफ्ट अलार्म, एंटी-थेफ्ट मोटर लॉकिंग, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल, मल्टी-कलर्ड डिजिटल डिस्प्ले, डीआरएल, कीलेस स्टार्ट, फाइंड योर स्कूटर, यूएसबी चार्जिंग, रिवर्स असिस्ट, साइट स्टैंड सेंसर जैसे अन्य फीचर्स दिए जाएंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bgauss A2 And B8 Electric Scooter Launched In India Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X