ये हैं इस वित्तीय वर्ष की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक जिनकी कीमत है 2 लाख रुपये से ज्यादा

भारत में मौजूद सभी दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों को बीएस6 मानकों के आधार पर अपग्रेड कर दिया है। पिछले माह ही सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोटिव मेन्युफेक्चरर्स (एसआईएएम) ने इस वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक लिस्ट जारी की थी।

ये हैं इस वित्तीय वर्ष की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक जिनकी कीमत है 2 लाख रुपये से ज्यादा

इनमें से कुछ बाइकों के दाम काफी ज्यादा होने के बाद भी वित्तीय वर्ष 2020 में इनकी बिक्री काफी अच्छी रही है। यहां हम आपको ऐसी ही टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 2 लाख रुपये से ऊपर है।

ये हैं इस वित्तीय वर्ष की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक जिनकी कीमत है 2 लाख रुपये से ज्यादा

5. टीवीएस अपाचे आरआर 310 - 2,299 यूनिट (कीमत- 2.40 लाख रुपये)

टीवीएस ने वित्तीय वर्ष 2020 में इस बाइक की कुल 2,299 यूनिट बेचीं हैं। हांलाकि पिछले वित्तीय वर्ष की बात करें तो इस साल इसकी बिक्री कम हुई है। वित्तीय वर्ष 2019 में इसकी 4,525 यूनिट बेचे गए थे। इस बाइक में 312.2 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो कि 33 बीएचपी का पॉवर और 27.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

ये हैं इस वित्तीय वर्ष की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक जिनकी कीमत है 2 लाख रुपये से ज्यादा

4. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 - 4,925 यूनिट (कीमत- 2.04 लाख रुपये)

रॉयल एनफील्ड ने अपने 500 सीसी प्लेटफॉर्म को बीएस6 एरा में बंद कर दिया है, इसलिए क्लासिक 500 का उत्पादन बंद कर दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी पिछले साल इस बाइक की अच्छी खासी बिक्री हुई है। हांलाकि वित्तीय वर्ष 2019 में इस बाइक के 19,282 यूनिट बेचे गए थे।

ये हैं इस वित्तीय वर्ष की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक जिनकी कीमत है 2 लाख रुपये से ज्यादा

3. केटीएम 390 ड्यूक, आरसी 390 और 390 एडवेंचर - 5,962 यूनिट (कीमत - 2.48 लाख रुपये से शुरू)

केटीएम ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इन तीनों बाइकों में से किसके कितने यूनिट इस वित्तीय वर्ष में बेचे गए हैं। पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इन तीनों की बिक्री में 1.2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इन बाइकों में 373.2 सीसी का इंजन लगा है जो 43 बीएचपी की पॉवर और 37 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

ये हैं इस वित्तीय वर्ष की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक जिनकी कीमत है 2 लाख रुपये से ज्यादा

2. केटीएम 250 ड्यूक - 6,709 यूनिट (कीमत- 2 लाख रुपये)

इस बाइक की कीमत 1.97 लाख रुपये थी, लेकिन बीएस6 अपग्रेड के बाद इसकी कीमत 2 लाख रुपये हो गई है। पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस साल इसकी बिक्री में 11.5% की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बाइक में 428.76 सीसी का इंजन लगा है जो 29.6 बीएचपी की पॉवर और 24 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

ये हैं इस वित्तीय वर्ष की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक जिनकी कीमत है 2 लाख रुपये से ज्यादा

1. रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स - 20,188 यूनिट (कीमत- 2.64 लाख रुपये)

इस वित्तीय वर्ष ने इन बाइकों के 20,188 यूनिट बेचे हैं। पिछले साल के मुकाबले इनकी बिक्री में 291% की बड़ी बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष में इनके सिर्फ 5,168 यूनिट बिके थे। इन बाइकों में 648 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो 46.8 बीएचपी का पॉवर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Best selling bikes in India above Rs 2 lakh Royal Enfield 650 Twins, TVS Apache RR310, KTM 250 Duke more, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X