Best Bikes To Buy Under Rs 70,000: ये हैं 70 हजार रुपये के अंदर बिकने वाली टॉप 5 बाइक

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। जिसके चलते अब ऑटोमोटिव बाजार धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ने लगा है। बाइक निर्माता कंपनियों ने दोबारा अपना उत्पादन शुरू कर दिया है।

Best Bikes To Buy Under Rs 70,000: ये हैं 70 हजार रुपये के अंदर बिकने वाली टॉप 5 बाइक

इसके साथ ही कंपनियों ने देशभर में अपने शोरूम खोल दिए हैं और गाड़ियों की बिक्री शुरू कर दी है। लॉकडाउन के बाद ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां कई ऑफर्स भी दे रही हैं। हम यहां आपको उन 5 सबसे बेहतरीन बाइकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 70 हजार रुपये के अंदर आती हैं।

Best Bikes To Buy Under Rs 70,000: ये हैं 70 हजार रुपये के अंदर बिकने वाली टॉप 5 बाइक

1. टीवीएस रेडान

टीवीएस ने अपनी इस बाइक को पिछले साल ही लॉन्च किया था। कंपनी ने इस बाइक में 109.7 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया है, जो 8.08 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। कंपनी ने इसके दो वैरिएंट पेश किए हैं, जिनमें बेस वैरिएंट की कीमत 59,742 रुपये और टॉप वैरिएंट की कीमत 65,742 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Best Bikes To Buy Under Rs 70,000: ये हैं 70 हजार रुपये के अंदर बिकने वाली टॉप 5 बाइक

2. बजाज प्लैटिना 110 एच-गियर

हालांकि बजाज की प्लैटिना 100 भी बाजार में मौजूद है, लेकिन हमारा मानना है कि प्लैटिना 110 एच-गियर ज्यादा बेहतर है। इस बाइक में 115.45 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो कि 8.5 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 60,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।

Best Bikes To Buy Under Rs 70,000: ये हैं 70 हजार रुपये के अंदर बिकने वाली टॉप 5 बाइक

3. होंडा शाइन

भारतीय बाजार में मौजूद 125 सीसी सेगमेंट में इस बाइक को एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। इस बाइक में कंपनी ने 124 सीसी का इंजन लगाया है, जो कि 10.3 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। कंपनी ने इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 67,857 रुपये और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 72,557 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।

Best Bikes To Buy Under Rs 70,000: ये हैं 70 हजार रुपये के अंदर बिकने वाली टॉप 5 बाइक

4. हीरो पैशन प्रो

भारत में बजट बाइक की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर के बाद हीरो पैशन प्रो को काफी पसंद किया जाता है। इस बाइक में कंपनी ने 113 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 8.8 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 65,740 रुपये और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 67,940 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Best Bikes To Buy Under Rs 70,000: ये हैं 70 हजार रुपये के अंदर बिकने वाली टॉप 5 बाइक

5. हीरो स्प्लेंडर आई-स्मार्ट

भारत में अगर कम्यूटर बाइक्स की बात हो और इस लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर आई-स्मार्ट का नाम न हो तो ऐसा नहीं हो सकता। हीरो ने इस बाइक में 113.2 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 9 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। बाजार में इसका डिस्क ब्रेक वैरिएंट मौजूद है, जिसकी कीमत 67,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Best Bikes Priced Under Rs 70000 For Customers To Buy Hero, Splendor To TVS Radeon Others, Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 5, 2020, 16:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X