Top 10 BS6 Mileage Bikes: टॉप 10 माइलेज वाली बाइक: बजाज सिटी110, टीवीएस स्टार सिटी

भारत में माइलेज को सबसे ऊपर रखा जाता है जिस वजह से आज हम आपके लिए टॉप 10 माइलेज वाली बाइक की लिस्ट लेकर आये हैं, इस लिस्ट में बजाज सिटी110, टीवीएस स्टार सिटी पहले स्थानों पर है। इसके साथ ही सभी बाइक की कीमत भी बता रहे हैं।

Top 10 BS6 Mileage Bikes: टॉप 10 माइलेज वाली बाइक: बजाज सिटी110, टीवीएस स्टार सिटी

इस लिस्ट में बजाज सीटी110 सबसे पहले स्थान पर है, यह 104 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। इसके साथ ही इस लिस्ट में यह बाइक सबसे सस्ती भी है, इसे 48,704 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। यह एक वाजिब कीमत, कम मेंटेनेस वाली सही विकल्प है।

Top 10 BS6 Mileage Bikes: टॉप 10 माइलेज वाली बाइक: बजाज सिटी110, टीवीएस स्टार सिटी

इसके बाद टीवीएस स्टार सिटी ने जगह बनाई है जो 85 किमी/लीटर का माइलेज देता है, यह बाइक 62,784 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। बजाज प्लेटिना 110 एच गियर ने जगह बनाई है, जो 84 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है, जो 62,899 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

Top 10 BS6 Mileage Bikes: टॉप 10 माइलेज वाली बाइक: बजाज सिटी110, टीवीएस स्टार सिटी

इसके बाद हीरो सुपर स्प्लेंडर और स्प्लेंडर प्लस ने जगह बनाई है, यह बाइक क्रमशः 83 किमी/लीटर व 80 किमी/लीटर की माइलेज प्रदान करता है। हालाँकि इनकी कीमतों में भारी फर्क है, यह क्रमशः 71,650 रुपये व 60,310 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

No. Model Fuel Efficiency (ARAI Tested) Price
1 Bajaj CT100 104 kmpl ₹48,704
2 TVS Star City 85 kmpl ₹62,784
3 Bajaj Platina 110 H Gear 84 kmpl ₹62,899
4 Hero Super Splendor 83 kmpl ₹71,650
5 Hero Splendor Plus 80 kmpl ₹60,310
6 Honda CD110 Dream 74 kmpl ₹65,505
7 TVS Radeon 69 kmpl ₹59,742
8 Honda Shine 65 kmpl ₹68,812
9 Hero Splendor iSmart 61 kmpl ₹65,672
10 Hero Passion Pro 110 60 kmpl ₹65,750
Top 10 BS6 Mileage Bikes: टॉप 10 माइलेज वाली बाइक: बजाज सिटी110, टीवीएस स्टार सिटी

इसके बाद होंडा सीडी110 ड्रीम है जो 74 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है, यह बाइक 65,505 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। टीवीएस की लोकप्रिय बाइक रेडान 69 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है, यह बाइक 59,742 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

Top 10 BS6 Mileage Bikes: टॉप 10 माइलेज वाली बाइक: बजाज सिटी110, टीवीएस स्टार सिटी

होंडा शाइन 65 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जो 68,812 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसके बाद हीरो की स्प्लेंडर आईस्मार्ट व पैशन प्रो 110 है जो क्रमशः 61 किमी/लीटर व 60 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

Top 10 BS6 Mileage Bikes: टॉप 10 माइलेज वाली बाइक: बजाज सिटी110, टीवीएस स्टार सिटी

दोनों बाइक की कीमत समान ही है, यह क्रमशः 65,672 रूपये व 65,750 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। देश की अधिकतर बाइक निर्माता कंपनी अधिक माइलेज वाली बाइक बनाती है, इसमें बजाज ऑटो, टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल शामिल है।

Top 10 BS6 Mileage Bikes: टॉप 10 माइलेज वाली बाइक: बजाज सिटी110, टीवीएस स्टार सिटी

मौजूदा वित्तीय वर्ष (2020-21) की पहली छःमाही (अप्रैल-सितंबर) में हुई टू-व्हीलर की बिक्री की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार हीरो स्प्लेंडर सबसे अधिक बिकने वाली टू-व्हीलर बनी है। हीरो ने छह महीनों में स्प्लेंडर के 9,48,228 यूनिट की बिक्री की है। होंडा एक्टिवा 7,19,914 यूनिट की बिक्री के साथ सबसे अधिक बिकने वाले टू-व्हीलर की सूची में दूसरे पायदान पर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 Most Mileage BS6 Bikes In India. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, November 17, 2020, 13:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X