Benelli Showroom In Vapi: बेनेली ने गुजरात के वापी में खोला नया एक्सक्लूसिव शोरूम

प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी बेनेली और आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया, महावीर ग्रुप ने मिलकर बेनेली के 34वें एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत की है। इस शोरूम की शुरुआत गुजरात राज्य के वापी में की गई है। फिलहाल इस शोरूम में कंपनी की कुछ बाइक्स को उपलब्ध कराया गया है।

Benelli Showroom In Vapi: बेनेली ने गुजरात के वापी में खोला नया एक्सक्लूसिव शोरूम

इस शोरूम में ‘मोटो मार्के' की डीलरशिप के तहत नई लॉन्च की गई बीएस6 बनेली इंपीरियल 400 को प्रदर्शित किया गया है। इम्पीरियल 400 एक रेट्रो-क्लासिक मोटरसाइकिल है, जो 1950 के दशक में इतालवी सुपरबाइक ब्रांड द्वारा निर्मित मोटो-बी रेंज से प्रेरित है।

Benelli Showroom In Vapi: बेनेली ने गुजरात के वापी में खोला नया एक्सक्लूसिव शोरूम

इस मौके पर बेनेली इंडिया के प्रबंध निदेशक, विकास झाबख ने कहा कि "यह शोरूम हमें 'मोटो मार्के' के साथ जुड़ने में बहुत खुशी दे रहा है, कस्टमर सर्विस का हमारा दर्शन हमारे वापी डीलर पार्टनर की नैतिकता के साथ मेल खाता है।"

Benelli Showroom In Vapi: बेनेली ने गुजरात के वापी में खोला नया एक्सक्लूसिव शोरूम

आगे उन्होंने कहा कि "बेनेली - वापी के कर्मचारियों को बिक्री, सेवा और ग्राहक अनुभव के मामले में सर्वश्रेष्ठ पेशकश करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, जिससे ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास, तनाव मुक्त स्वामित्व का आनंद लेने की अनुमति मिलती है।"

Benelli Showroom In Vapi: बेनेली ने गुजरात के वापी में खोला नया एक्सक्लूसिव शोरूम

बता दें कि बेनेली ने हाल ही में भारतीय बाजार में इम्पीरियल 400 बीएस6 को लॉन्च किया है। बेनेली इम्पीरियल 400 बीएस4 की कीमत में फरवरी में 10,000 रुपये तक की वृद्धि की गयी थी, अब बीएस6 अपडेट के साथ ही इसकी कीमत में 20,000 रुपये की वृद्धि की गयी है।

Benelli Showroom In Vapi: बेनेली ने गुजरात के वापी में खोला नया एक्सक्लूसिव शोरूम

शुरूआती कीमत के मुकाबले यह अब 30,000 रुपये महंगी हो गयी है। इसे सिल्वर व रेड, ब्लैक रंग में लाया गया है तथा दोनों की कीमत समान रखी गयी है। बेनेली इम्पीरियल 400 में 374 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, इसमें नया कैटलिटिक कन्वर्टर जोड़ा गया है।

Benelli Showroom In Vapi: बेनेली ने गुजरात के वापी में खोला नया एक्सक्लूसिव शोरूम

यह इंजन अभी भी 21 बीएचपी का पॉवर व 29 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। नए अपडेट के बाद अधिकतम पॉवर 5000 आरपीएम के बाद आता है लेकिन अधिकतम टॉर्क 1000 आरपीएम के पहले 3500 आरपीएम पर आ जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benelli Opens New Showroom In Vapi Gujrat Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 29, 2020, 16:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X