Benelli Open New Showroom: बेनेली ने तमिल नाडु के त्रिची में खोला नया शोरूम, देशभर में फैला रही अपनी पहुंच

बेनेली नई बाइक लाने के बाद देश भर में अपनी पकड़ बना रही है, कंपनी लॉकडाउन हटने के बाद कई डीलरशिप खोल चुकी है। बेनेली इसी के तहत तमिल नाडु के त्रिची में न्य शोरूम खोल दिया है, यहां पर कंपनी ने अपने मौजूदा मॉडलों को शो कर दिया है और इनकी बिक्री शुरू कर दिया है।

Benelli Opens New Showroom: बेनेली ने तमिल नाडु के त्रिची में खोला नया शोरूम, देशभर में फैला रही अपनी पहुंच

बेनेली इम्पीरियल 400 की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी यह कदम उठा रही है। इम्पीरियल 400 एकमात्र मोटरसाइकिल है, जो मौजूदा समय में भारत में कंपनी की बीएस6 उत्सर्जन मानकों के साथ बेची जा रही है। कंपनी की इस मॉडल की बिक्री बेहतरीन चल रही है।

Benelli Opens New Showroom: बेनेली ने तमिल नाडु के त्रिची में खोला नया शोरूम, देशभर में फैला रही अपनी पहुंच

बेनेली के इस डीलरशिप पर सर्विस आदि भी किया जाना है, कंपनी ने वाहनों की बिक्री शुरू कर दी गयी है। बेनेली ने पिछले साल चंडीगढ़ में डीलरशिप खोला था, इसके बाद तमिल नाडु के पास ही पुडुचेरी और उसके बाद गुजरात के वापी में शोरूम खोला था।

Benelli Opens New Showroom: बेनेली ने तमिल नाडु के त्रिची में खोला नया शोरूम, देशभर में फैला रही अपनी पहुंच

बात करें कंपनी की प्रमुख मॉडल की तो जुलाई में इम्पीरियल 400 के बीएस6 वैरिएंट को लाया गया था, इसे 1.99 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है, जिसे 6000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है।

Benelli Opens New Showroom: बेनेली ने तमिल नाडु के त्रिची में खोला नया शोरूम, देशभर में फैला रही अपनी पहुंच

बेनेली इम्पीरियल 400 में 374 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, इसमें नया कैटलिटिक कन्वर्टर जोड़ा गया है। यह इंजन अभी भी 21 बीएचपी का पॉवर व 29 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। नए अपडेट के बाद अधिकतम पॉवर 500 आरपीएम के बाद आता है।

Benelli Opens New Showroom: बेनेली ने तमिल नाडु के त्रिची में खोला नया शोरूम, देशभर में फैला रही अपनी पहुंच

बेनेली इम्पीरियल 400 एक क्लासिक लुक वाली बाइक है। बेनेली इम्पीरियल 400 सामने से बेहद साधारण लेकिन आकर्षक दिखाई देती है। क्लासिक लुक देने के लिए इसके हेडलैंप को गोलाकार रखा गया है। बाइक में ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाए गए हैं।

Benelli Opens New Showroom: बेनेली ने तमिल नाडु के त्रिची में खोला नया शोरूम, देशभर में फैला रही अपनी पहुंच

सस्पेंसन के लिए बेनेली ने इम्पीरियल 400 में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे डुअल शॉक ऑब्जर्वर लगाए गए है। सेफ्टी के लिए बाइक में ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस भी दिया गया है। इम्पीरियल 400 में आगे 19-इंच और पीछे 18-इंच के टायर मिलते हैं।

Benelli Opens New Showroom: बेनेली ने तमिल नाडु के त्रिची में खोला नया शोरूम, देशभर में फैला रही अपनी पहुंच

बेनेली इम्पीरियल 400 भारतीय बाजार में जावा व रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती है। अब देखना होगा कि बेनेली के डीलरशिप बढ़ने के बाद कंपनी के मॉडलों की बिक्री कितनी बेहतर होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benelli Opens New Showroom In Trichy, Tamil Nadu. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 30, 2020, 12:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X