बेनेली इम्पीरियल 400 जल्द होगी बीएस6 में लाॅन्च, कंपनी ने किया खुलासा

बेनेली इम्पीरियल 400 भारत में जल्द ही बीएस6 इंजन में लॉन्च हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक इम्पीरियल 400 बीएस6 को अप्रैल में उतारा जा सकता है। बेनेली भारत में बेचे जाने वाले अन्य मॉडलों को भी जल्द ही बीएस6 में लॉन्च कर सकती है।

बेनेली इम्पीरियल 400 जल्द होगी बीएस6 में लाॅन्च, कंपनी ने किया खुलासा

बेनेली इम्पीरियल 400 को पिछले साल अक्टूबर में 1.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, बीएस6 मॉडल की कीमत में इजाफा हो सकता है।

बेनेली इम्पीरियल 400 जल्द होगी बीएस6 में लाॅन्च, कंपनी ने किया खुलासा

बेनेली इम्पीरियल 400 एक क्लासिक लुक वाली बाइक है। बेनेली इम्पीरियल 400 सामने से बेहद साधारण लेकिन आकर्षक दिखाई देती है। क्लासिक लुक देने के लिए इसके हेडलैंप को गोलाकार रखा गया है। बाइक में ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाए गए हैं।

बेनेली इम्पीरियल 400 जल्द होगी बीएस6 में लाॅन्च, कंपनी ने किया खुलासा

सस्पेंसन के लिए बेनेली ने इम्पीरियल 400 में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे डुअल शॉक ऑब्जर्वर लगाए गए है। सेफ्टी के लिए बाइक में ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस फीचर भी दिया गया है।

बेनेली इम्पीरियल 400 जल्द होगी बीएस6 में लाॅन्च, कंपनी ने किया खुलासा

बेनेली इम्पीरियल 400 में 373 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 5500 आरपीएम पर 19 बीएचपी का पॉवर तथा 3500 आरपीएम पर 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

बेनेली इम्पीरियल 400 जल्द होगी बीएस6 में लाॅन्च, कंपनी ने किया खुलासा

इम्पीरियल 400 में आगे 19-इंच और पीछे 18-इंच के टायर मिलते हैं। कंपनी इम्पीरियल 400 का निर्माण भारत में ही कर रही है। यह बाइक बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और जावा को टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benelli Imperiale 400 BS6 to be launched in April. Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 20, 2020, 17:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X