बेनेली इम्पीरियल 400 की कीमत में हुई बढ़त, 10,000 रुपये का बढ़ेगा बोझ

बेनेली ने इम्पीरियल 400 की कीमत में वृद्धि कर दी है। बेनेली इम्पीरियल 400 को भारत में 1.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लाया गया था।

बेनेली इम्पीरियल 400 की कीमत वृद्धि 10,000 रुपये

अब कंपनी ने इम्पीरियल 400 की कीमत 10,000 रुपये बढ़ाकर 1.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कर दी है। इसकी बुकिंग अभी भी जारी है तथा कंपनी के वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर 4000 रुपये की अग्रिम राशि में बुक कराई जा सकती है।

बेनेली इम्पीरियल 400 की कीमत वृद्धि 10,000 रुपये

इसके ब्लैक रंग मॉडल की कीमत 1.79 लाख रूपये से बढ़कर 1.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गयी है। भारत में लॉन्च होने के बाद से इस बाइक को भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

बेनेली इम्पीरियल 400 की कीमत वृद्धि 10,000 रुपये

बेनेली इम्पीरियल 400 की बुकिंग के आकड़े इस बात को साबित करते है, इस बाइक को लॉन्च के कुछ समय बाद ही 4000 से अधिक बुकिंग प्राप्त ही गए थे। हालांकि इसकी डिलीवरी के आकड़े कंपनी ने जारी नहीं किये है।

बेनेली इम्पीरियल 400 की कीमत वृद्धि 10,000 रुपये

बेनेली इम्पीरियल 400 कंपनी की भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल बन गयी है। भारतीय बाजार में यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 व जावा क्लासिक जैसे मॉडलों को टक्कर देती है।

बेनेली इम्पीरियल 400 की कीमत वृद्धि 10,000 रुपये

इसकी डिलीवरी भी देश में शुरू कर दी गयी है जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आयी थी। बेनेली को इस बाइक से मिली सफलता के चलते अब कंपनी नए मॉडल लाने पर ध्यान दे रही है।

बेनेली इम्पीरियल 400 की कीमत वृद्धि 10,000 रुपये

बेनेली की नई मॉडल बीएन125 को हाल ही में देखा गया है, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है कि इसे बाजार में उतारा जाएगा या नहीं, कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी भी नहीं दी है।

बेनेली इम्पीरियल 400 की कीमत वृद्धि 10,000 रुपये

बेनेली इम्पीरियल 400 की बात करें तो, इसकी लोकप्रियता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कीमत में हुई वृद्धि इसकी बिक्री पर कोई असर नहीं डालने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benelli has increased Imperiale 400 Price. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X