बेनेली बीएन125 भारत में आयी नजर, जाने कंपनी की इस नई बाइक के बारें में

बेनेली के लिए भारत में पिछला साल बेहतरीन बीता है, कंपनी की इम्पीरियल को बेहतर सफलता मिली है। अब कंपनी नए मॉडल लाने के तैयारी में लगी हुई है, हाल ही में बेनेली बीएन125 को भारत में देखा गया है।

बेनेली बीएन125 स्पाई तस्वीरें फीचर्स इंजन लॉन्च जानकारी

91व्हील्स द्वारा जारी की गयी तस्वीरों से बेनेली बीएन125 को पहली बार देश में देखा गया है। हालांकि इसे निर्यात किये जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि इसे इस साल लॉन्च किया जाए सकता है।

बेनेली बीएन125 स्पाई तस्वीरें फीचर्स इंजन लॉन्च जानकारी

बेनेली बीएन125 कंपनी की एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिल है, इसका डिजाइन इसके बड़े मॉडलों से प्रेरित है। इसे लाल व सफेद रंग में रखा गया है, कंपनी ने इसे आक्रामक लुक दिया है।

बेनेली बीएन125 स्पाई तस्वीरें फीचर्स इंजन लॉन्च जानकारी

इसकी सीटों, ग्रैब रेल, इंजन को काले रंग में रखा गया है तथा टैंक पर भी काले रंग की पट्टी दी गयी है। टैंक के नीचे ही लाल रंग के ट्रेलिस फ्रेम दिए गए है। लाल, सफेद व काले रंग का मिश्रण इसे बेहद आकर्षक लुक देता है।

बेनेली बीएन125 स्पाई तस्वीरें फीचर्स इंजन लॉन्च जानकारी

बेनेली बीएन125 में डिजिटल कंसोल व कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए है। इसके सामने टायर को 110 मिमी तथा पिछले टायर को 130 मिमी का रखा गया है।

बेनेली बीएन125 स्पाई तस्वीरें फीचर्स इंजन लॉन्च जानकारी

इंजन की बात करें तो, बेनेली बीएन125 में 125 सीसी, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 11.1 बीएचपी का पॉवर तथा 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

बेनेली बीएन125 स्पाई तस्वीरें फीचर्स इंजन लॉन्च जानकारी

इसका वजन 142 किलोग्राम रखा गया है। बेनेली बीएन125 भारतीय बाजार में लॉन्च होगी या नहीं, अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है लेकिन अगर हुई तो यह केटीएम ड्यूक 125 को टक्कर देगी।

बेनेली बीएन125 स्पाई तस्वीरें फीचर्स इंजन लॉन्च जानकारी

इसके मुकाबले बेनेली बीएन125 का पॉवर कम तथा वजन अधिक है, हालांकि कंपनी की इस मॉडल की आकर्षक डिजाइन युवा ग्राहकों को जरूर लुभा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benelli BN125 Spotted In India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 17, 2020, 14:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X