BattRE GPSie Electric Scooter Launch: बैटरी जीपीएसआईई इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लाॅन्च

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता बैटरी मोबिलिटी ने बैटरी जीपीएसआईई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह एक स्मार्ट स्कूटर है जिसमे सिम कार्ड लगाया गया है। इस स्कूटर को एप्लीकेशन के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। स्कूटर को 64,990 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। बैटरी जीपीएसआईई इलेक्ट्रिक स्कूटर को कैलिफोर्निया की कंपनी एरिस कम्युनिकेशन के सहयोग से लॉन्च किया गया है।

BattRE GPSie Electric Scooter Launch: बैटरी जीपीएसआईई इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लाॅन्च

इस स्कूटर में जीपीएस ट्रैकिंग, नेविगेशन, जियोफेंसिंग, सिक्योर पार्क जैसे कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर में सिम कार्ड लगाया गया है जिससे 4जी इंटरनेट चलाया जा सकता है। इन सभी फीचर्स को मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है।

BattRE GPSie Electric Scooter Launch: बैटरी जीपीएसआईई इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लाॅन्च

इसके अलावा स्कूटर में कुछ सेफ्टी फीचर जैसे स्कूटर के ज्यादा झुकने पर टोव अलर्ट, क्रैश अलर्ट और स्पीड अलर्ट जैसे जरूरी फीचर्स भी दिए गए हैं। इस स्कूटर में 48V 24 Ah की लिथियम फेर्रो फॉस्फेट बैटरी लगाई गई है। बैटरी को पूरा चार्ज होने में ढाई घंटे का समय लगता है।

BattRE GPSie Electric Scooter Launch: बैटरी जीपीएसआईई इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लाॅन्च

कंपनी का दावा है की इसकी बैटरी की लाइफ 2000 चार्ज साइकिल की है, यानि बैटरी को 2000 बार चार्ज किया जा सकता है। एक बार पूरा चार्ज होने पर यह स्कूटर 65 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है। स्कूटर का वजन 60 किलोग्राम है, इसमें ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं।

BattRE GPSie Electric Scooter Launch: बैटरी जीपीएसआईई इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लाॅन्च

इलेक्ट्रिक मोटर की बात करें तो इसके पिछले पहिये पर बीएलडीसी हब मोटर लगाया गया है। वहीं आगे और पीछे डिस्क ब्रेक लगाया गया है। स्कूटर में एलईडी हेडलैंप दिया गया है।बैटरी जीपीएसआईई में सुरक्षा फीचर के तौर पर एंटीथेफ्ट अलार्म भी लगाया गया है।

BattRE GPSie Electric Scooter Launch: बैटरी जीपीएसआईई इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लाॅन्च

साथ ही स्कूटर में मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जर भी दिया गया है। स्कूटर में कीलेस इग्निशन भी दिया गया है। इस स्कूटर को 1200 रुपये के वार्षिक सब्सक्रिप्शन के साथ हर महीने इंस्टॉलमेंट के भुगतान पर खरीदा जा सकता है। कंपनी स्कूटर की बैटरी पर 7 साल की वारंटी दे रही है।

BattRE GPSie Electric Scooter Launch: बैटरी जीपीएसआईई इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लाॅन्च

यह स्कूटर कंपनी के तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात और उत्तर प्रदेश स्थित शोरूम पर उपलब्ध है। कंपनी पुणे, वारंगल और विजाग में नए शोरूम खोलने की योजना बना रही है। बैटरी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट अमेजन पर भी खरीदा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Battre GPSie electric scooter India launch Rs 64990 specs features details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 22, 2020, 19:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X