BattRE Scooters Offers EMI Schemes: बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है आकर्षक ईएमआई स्कीम, जानें

बैटरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने जेस्टमनी के साथ साझेदारी में ग्राहकों के लिए आकर्षक फाइनेंस स्कीम पेश किया है। जेस्टमनी के फाइनेंस स्कीम की मदद से ग्राहक आसान किस्तों में बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। इस फाइनेंस स्कीम के तहत क्रेडिट स्कोर नहीं रखने वाले ग्राहक भी बैटरी स्कूटर खरदी सकते हैं। यह स्कीम बैटरी स्कूटरों के सभी मॉडलों पर लागू किया गया है।

BattRE Scooters Offers EMI Schemes: बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है आकर्षक ईएमआई स्कीम, जानें

ग्राहक 12 राज्यों में बैटरी स्कूटर्स के डीलरशिप में स्कूटर बुक करा सकते हैं, इसके साथ स्कूटर पर जेस्टमनी के ऑनलाइन फाइनेंस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहकों को केवायसी के लिए शोरूम जाने की भी जरूरत नहीं है। कंपनी के तरफ से केवायसी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की गई है जो कुछ मिनटों में पूरी हो जाती है।

BattRE Scooters Offers EMI Schemes: बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है आकर्षक ईएमआई स्कीम, जानें

ऐसे ग्राहक जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है वे भी स्कूटरों के लिए फाइनेंस विकल्प का लाभ उठा सकते हैं। स्कूटर की खरीद पर 3, 6 और 12 महीने का ईएमआई का विकल्प दिया जा रहा है।

BattRE Scooters Offers EMI Schemes: बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है आकर्षक ईएमआई स्कीम, जानें

बैटरी मोबिलिटी ने हाल ही में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लोईवी को लॉन्च किया है। यह स्कूटर 59,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 रंग विकल्प में पेश किया गया है। लोईवी स्कूटर को कंपनी के महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात के शोरूम पर बेचा जा रहा है।

BattRE Scooters Offers EMI Schemes: बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है आकर्षक ईएमआई स्कीम, जानें

यह स्कूटर ऑनलाइन मार्केटिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर भी उपलब्ध है। स्कूटर में अत्याधुनिक फीचर्स व उपकरण दिए गए हैं। लोईवी में ड्यूल डिस्क ब्रेक, रिमोट की, एंटीथेफ्ट अलार्म, रिवर्स गियर, व्हील इमोबिलाइजर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

BattRE Scooters Offers EMI Schemes: बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है आकर्षक ईएमआई स्कीम, जानें

इसके साथ ही इस स्कूटर में 10 एमपीयर की फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है, जिससे इसकी बैटरी सिर्फ 2 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। इस स्कूटर में निकल सकने वाली लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी लगाई गई है जो इसे कहीं भी चार्ज करने की सुविधा देता है।

BattRE Scooters Offers EMI Schemes: बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है आकर्षक ईएमआई स्कीम, जानें

बता दें कि बैटरी मोबिलिटी ने पिछले साल अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी-वन को लॉन्च किया था। कंपनी भारत में एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण कर रही है जो किफायती होने के साथ फीचर्स से भी भरपूर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BattRE EV offers financing schemes to customers having no CIBIL score. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 29, 2020, 17:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X