Bajaj-Triumph Joint Venture: बजाज और ट्रायम्फ की जॉइंट वेंचर वाली बाइक की लॉन्च टली, जानें

बजाज ऑटो और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने आधिकारिक रूप से 2020 के शुरुआत में बाइक लॉन्च के लिए साझेदारी की घोषणा की थी। दोनों कंपनियों ने एक साथ आ कर वैश्विक बाजार के लिए मिड-रेंज बाइक्स को लॉन्च करने की योजना बनाई है। इस साझेदारी के तहत पहली बाइक 2022 में आने वाली थी।

Bajaj-Triumph Joint Venture: बजाज और ट्रायम्फ की जॉइंट वेंचर वाली बाइक की लॉन्च टली, जानें

हाल ही में इकनोमिक टाइम्स ऑटो को दिए गए एक इंटरव्यू में बजाज ऑटो के एमडी, राजीव बजाज ने बताया है कि बजाज-ट्रायम्फ की साझेदारी के तहत आने वाली बाइक को अब 2023 में लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नए बाइक की लॉन्च को मौजूदा समय में चल रहे कोरोना महामारी के कारण टालना पड़ा है।

Bajaj-Triumph Joint Venture: बजाज और ट्रायम्फ की जॉइंट वेंचर वाली बाइक की लॉन्च टली, जानें

हालांकि, राजीव बजाज ने यह भी बताया कि कंपनी पूरी कोशिश कर रही है कि पूर्वनिर्धारित समय सीमा पर ही लॉन्च को किया जाए लेकिन आगे आने वाली चुनौतियों के अनुसार ही फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगर 2021 में बाजार की स्थिति में सुधार होती है तो पहले तय की गई समय सीमा के भीतर ही बाइक को लॉन्च किया जाएगा।

Bajaj-Triumph Joint Venture: बजाज और ट्रायम्फ की जॉइंट वेंचर वाली बाइक की लॉन्च टली, जानें

ट्रायम्फ मोटरसाइकल और बजाज ऑटो के बीच जॉइंट वेंचर में 200-750cc के बीच कई नए उत्पादों को लाया जाएगा। ट्रायम्फ इंग्लैंड के संयंत्र में इन उत्पादों पर रिसर्च और विकास करेगी जबकि इनका उत्पादन बजाज ऑटो के भारत स्थित प्लांट में किया जाएगा, यानि इस जॉइंट वेंचर के तहत बाइक मेड इन इंडिया होगी।

Bajaj-Triumph Joint Venture: बजाज और ट्रायम्फ की जॉइंट वेंचर वाली बाइक की लॉन्च टली, जानें

ट्रायम्फ के अनुसार इस साझेदारी के तहत बजाज की बाइक नहीं उतारी जाएगी बल्कि इसमें केवल ट्रायम्फ के बाइक मॉडल शामिल होंगे। दरअसल, ट्रायम्फ मोटरसाइकिल यूरोप के बहार दक्षिण एशियाई और दक्षिण अमेरिकी देशों में अपनी पैठ बनाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने लोकल बाइक कंपनियों से साझेदारी कर रही है।

Bajaj-Triumph Joint Venture: बजाज और ट्रायम्फ की जॉइंट वेंचर वाली बाइक की लॉन्च टली, जानें

बजाज-ट्रायम्फ जॉइंट वेंचर के तहत आने वाली पहली मॉडल 250-350 cc सेगमेंट की बाइक हो सकती है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बेनेली एम्पीरियल 400 और जावा को टक्कर देगी।

Bajaj-Triumph Joint Venture: बजाज और ट्रायम्फ की जॉइंट वेंचर वाली बाइक की लॉन्च टली, जानें

ट्रायम्फ इंडिया भी भारत में व्यापक रणनीति अपना रही है। कंपनी भारत में अगले छह महीनों में नौ मॉडलों को लॉन्च करेगी, इसमें कुछ पुराने मॉडलों के अपडेट होने जबकि अधिकतर नए मॉडल होंगे।

Bajaj-Triumph Joint Venture: बजाज और ट्रायम्फ की जॉइंट वेंचर वाली बाइक की लॉन्च टली, जानें

कंपनी ने हाल ही में ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट को भारतीय वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है यानि अब यह बाइक अगले कुछ महीनों में लॉन्च कर दी जाएगी। हालांकि, कंपनी ने वेबसाइट पर इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट, टाइगर 900 एडवेंचर बाइक की जगह लेगी। इस बाइक में ट्रायम्फ टाइगर 900 के इंजन को रि-ट्यून करके इस्तेमाल किया गया है।

Bajaj-Triumph Joint Venture: बजाज और ट्रायम्फ की जॉइंट वेंचर वाली बाइक की लॉन्च टली, जानें

ट्रायम्फ ने बताया है कि बोनेविले रेंज में भी कुछ स्पेशल एडिशन मॉडलों को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी भारत में बहुत जल्द टाइगर 650 स्पोर्ट एडवेंचर का भी खुलासा करने वाली है।

Bajaj-Triumph Joint Venture: बजाज और ट्रायम्फ की जॉइंट वेंचर वाली बाइक की लॉन्च टली, जानें

ट्रायम्फ ने भारत में सकेंड हैंड बाइक की खरीद-बिक्री शुरू की है। कंपनी ने बताया है कि अब कंपनी के डीलरशिप पर नई बाइकों के साथ पुराने बाइक भी बेचे जाएंगे। कंपनी ने पुराने बाइकों पर भी ग्राहकों को नई बाइक के जैसा अनुभव प्रदान करने का भरोसा दिया है।

Bajaj-Triumph Joint Venture: बजाज और ट्रायम्फ की जॉइंट वेंचर वाली बाइक की लॉन्च टली, जानें

ट्रायम्फ का कहना है कि पुरानी बाइक को खरीदने के बाद उसे कई चरणों के निरीक्षण और गुणवत्ता मानकों को पूरा करने के बाद ही बेचा जाएगा। कंपनी ग्राहकों को पुरानी बाइक के साथ भी नई बाइक के जैसा ही भरोसा दिलाएगी। सकेंड हैंड बाइकों को भी वारंटी और सर्विस के ऑफर लागू होंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Triumph joint venture bike launch delayed to 2023 details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 30, 2020, 17:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X