Bajaj Registers New Trademark: बजाज ने अमेरिकी बाइक कंपनी का ट्रेडमार्क करवाया रजिस्टर, जानें

बजाज ऑटो ने हाल ही में यूरोप में 'एक्सेलसियर-हेंडरसन' नाम का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है। इस ट्रेडमार्क से साफ है कि बजाज यूरोप में एक्सेलसियर-हेंडरसन के क्रूजर बाइक की बिक्री करेगी। सूत्रों के अनुसार यह ट्रेडमार्क 15 दिसंबर को यूरोपीय संघ बौद्धिक संपदा कार्यालय के द्वारा दिया गया है। एक्सेलसियर-हेंडरसन अमेरिका की प्रसिद्ध बाइक निर्माता कंपनी है। कंपनी ने 1911 से बाइक निर्माण शुरू किया था लेकिन 1929 में आई महामंदी के दौरान कंपनी को बंद करना पड़ा।

Bajaj Registers New Trademark: बजाज ने अमेरिकी बाइक कंपनी का ट्रेडमार्क करवाया रजिस्टर, जानें

इसे दोबारा 1997 में एक्सेलसियर-हेंडरसन मोटरसाइकिल कंपनी के नाम से लॉन्च किया गया लेकिन दो साल बाद ही 1999 में कंपनी की स्थिति खराब होने लगी। कंपनी ने 1999 में अमेरिकी कोर्ट में दिवालिया होने का मामला दर्ज करवाया जिसके बाद कंपनी को बंद कर दिया गया।

Bajaj Registers New Trademark: बजाज ने अमेरिकी बाइक कंपनी का ट्रेडमार्क करवाया रजिस्टर, जानें

बजाज ने इस ब्रांड के तहत मोटरसाइकिल बनाने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन ट्रेडमार्क से पता चलता है कि बजाज इस ब्रांड को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है। एक्सेलसियर-हेंडरसन ब्रांड के तहत कंपनी मॉडर्न क्लासिक व क्रूजर बाइक उतार सकती है जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में रॉयल एनफील्ड और ट्रायम्फ जैसी कंपनियों को टक्कर देगी।

Bajaj Registers New Trademark: बजाज ने अमेरिकी बाइक कंपनी का ट्रेडमार्क करवाया रजिस्टर, जानें

बजाज ने कुछ महीने पहले "न्यूरॉन" नाम से एक बाइक का पेटेंट रजिस्टर करवाया था। जानकारी के अनुसार यह बजाज की क्रूजर बाइक ही सकती है जो भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक और होंडा एचनेस से मुकाबला करेगी।

Bajaj Registers New Trademark: बजाज ने अमेरिकी बाइक कंपनी का ट्रेडमार्क करवाया रजिस्टर, जानें

रॉयल एनफील्ड के जैसे ही क्रूजर बाइक सेगमेंट में बजाज की एवेंजर सीरीज का कब्जा है। एवेंजर सीरीज कंपनी की सबसे पुरानी बाइक रेंज में से एक है और भारत में काफी पॉपुलर है।

Bajaj Registers New Trademark: बजाज ने अमेरिकी बाइक कंपनी का ट्रेडमार्क करवाया रजिस्टर, जानें

बजाज के क्रूजर सीरीज में एवेंजर स्ट्रीट 160 और स्ट्रीट 220 की बिक्री कर रही है। बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की कीमत 99,597 रुपये (एक्स-शोरूम) और एवेंजर स्ट्रीट 220 की कीमत 1.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Bajaj Registers New Trademark: बजाज ने अमेरिकी बाइक कंपनी का ट्रेडमार्क करवाया रजिस्टर, जानें

भारतीय कंपनियों की बात करें तो पिछले कुछ वर्षों में भारतीय बाइक कंपनियों ने करीब आधा दर्जन यूरोपीय और अमेरिकी बाइक कंपनियों का अधिग्रहण किया है। टीवीएस ने ब्रिटेन की नॉर्टन बाइक कंपनी का अधिग्रहण किया है। वहीं महिंद्रा ने जावा, बीएसए और येज्दी का अधिग्रहण किया है।

Bajaj Registers New Trademark: बजाज ने अमेरिकी बाइक कंपनी का ट्रेडमार्क करवाया रजिस्टर, जानें

भारत की सबसे बड़ी बाइक कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी भारत में हार्ले-डेविडसन की बाइक की सेल्स और सर्विस ऑपरेशन के लिए साझेदारी की है। बजाज ऑटो की बात करें तो कंपनी अपने प्लांट में केटीएम और हस्कवरना की बाइक का निर्माण करती है।

Bajaj Registers New Trademark: बजाज ने अमेरिकी बाइक कंपनी का ट्रेडमार्क करवाया रजिस्टर, जानें

बजाज ने नवंबर महीने में भारत में 1.88 लाख से अधिक टू-व्हीलर की बिक्री की है। पिछले साल नवंबर की मुकाबले इस साल सामान अवधि में कंपनी ने 7 प्रतिशत अभी बिक्री की है। इसके साथ ही कंपनी ने चाकन प्लांट में बीते महीने 3,84,993 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया गया था।

Bajaj Registers New Trademark: बजाज ने अमेरिकी बाइक कंपनी का ट्रेडमार्क करवाया रजिस्टर, जानें

कंपनी ने नए साल के पहले ही पल्सर रेंज की बाइक के सभी मॉडलों की कीमत में इजाफा कर दिया है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद पल्सर रेंज की बाइक 1000-1500 रुपये अधिक महंगी हो गई है। कंपनी ने कीमत में बढ़ोतरी की वजह बढ़ी हुई लागत को बताया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj registers trademark of Excelsior Henderson in Europe. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 29, 2020, 12:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X