Bajaj Patents New Bike: बजाज ने करवाया नई बाइक का पेटेंट, क्या राॅयल एनफील्ड 350 को देगी टक्कर?

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक बाइक को टक्कर देने के लिए होंडा ने एचनेस सीबी 350 को उतार दिया है, वहीं अब बजाज भी क्लासिक बाइक के सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में "न्यूरॉन" नाम से एक बाइक का पेटेंट रजिस्टर करवाया है। बताया जाता है कि यह बजाज की क्रूजर बाइक ही सकती है जो भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक और होंडा एचनेस से मुकाबले करेगी।

Bajaj Patents New Bike: बजाज ने करवाया नई बाइक का पेटेंट, क्या राॅयल एनफील्ड 350 को देगी टक्कर

रॉयल एनफील्ड के जैसे ही क्रूजर बाइक सेगमेंट में बजाज की एवेंजर सीरीज का कब्जा है। एवेंजर सीरीज कंपनी की सबसे पुरानी बाइक रेंज में से एक है और भारत में काफी पॉपुलर है। बता दें कि बजाज ने इस बाइक की आधाकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन आने वाले समय में कंपनी जल्द ही नए बाइक का खुलासा कर सकती है।

Bajaj Patents New Bike: बजाज ने करवाया नई बाइक का पेटेंट, क्या राॅयल एनफील्ड 350 को देगी टक्कर

बजाज के क्रूजर सीरीज में एवेंजर स्ट्रीट 160 और स्ट्रीट 220 की बिक्री कर रही है। बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की कीमत 99,597 रुपये (एक्स-शोरूम) और एवेंजर स्ट्रीट 220 की कीमत 1.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Bajaj Patents New Bike: बजाज ने करवाया नई बाइक का पेटेंट, क्या राॅयल एनफील्ड 350 को देगी टक्कर

बताया जाता है कि बजाज अपनी नई बाइक में डोमिनार के 400 cc इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। बजाज बजाज ने हाल ही पल्सर स्पोर्टी बाइक रेंज का के नए कमर्शियल ऐड जारी किया है जिसमे पल्सर के सभी बाइक का आकर्षक वीडियो ऐड दिखाया गया है।

Bajaj Patents New Bike: बजाज ने करवाया नई बाइक का पेटेंट, क्या राॅयल एनफील्ड 350 को देगी टक्कर

कंपनी ने इस ऐड में केवल विज्ञापन ही नहीं दिया है बल्कि पूरी सुरक्षा के साथ बाइक चलाने का भी निर्देश दिया है। कंपनी ने इस ऐड में कि राइड के दौरान दूसरे वाहन से करीब 6 फुट की दूरी रखनी चाहिए।

Bajaj Patents New Bike: बजाज ने करवाया नई बाइक का पेटेंट, क्या राॅयल एनफील्ड 350 को देगी टक्कर

बता दें कि कंपनी ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी ने बताया है कि कोरोना महामारी दे दौर में इसकी बिक्री नहीं बढ़ रही है जिस वजह से इसकी बुकिंग को रोक दिया गया है। कंपनी इस स्कूटर को भारत के साथ अन्य देशीं में भी बेचने की योजना बना रही है।

Bajaj Patents New Bike: बजाज ने करवाया नई बाइक का पेटेंट, क्या राॅयल एनफील्ड 350 को देगी टक्कर

बजाज ने कुछ महीनों पहले डोमिनार के 250 cc वैरिएंट को लॉन्च किया है। यह बाइक भारत में केटीएम ड्यूक 250 और सुजुकी जिक्सर 250 को टक्कर देती है। डोमिनार 250 कम्यूटर सेगमेंट में कंपनी की किफायती पेशकश है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj registers patent of Royal Enfield 350 rival names Neuron details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 3, 2020, 19:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X