Bajaj Pulsar Sales November 2020: बजाज पल्सर की एक्सपोर्ट में नवंबर में दर्ज की गयी बढ़त, जानें

बजाज पल्सर कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल में से एक हैं, इसके 125 सीसी से लेकर 220 सीसी मॉडल के रूप में बेचा जा रहा है। बजाज पल्सर की घरेलू बिक्री के साथ एक्सपोर्ट में बढ़त दर्ज की गयी है। घरेलू बिक्री में 53.66 प्रतिशत तथा एक्सपोर्ट में 28.64 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

Bajaj Pulsar Sales November 2020: बजाज पल्सर की एक्सपोर्ट में नवंबर में दर्ज की गयी बढ़त, जानें

बजाज पल्सर 125 को पिछले साल ही लाया गया था और यह अब इस रेंज की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल बन गयी है, इसके आने से पल्सर रेंज की बिक्री में भारी बढ़त दर्ज की गयी है। बजाज पल्सर 125 की नवंबर में 56,549 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 180 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।

Bajaj Pulsar Sales November 2020: बजाज पल्सर की एक्सपोर्ट में नवंबर में दर्ज की गयी बढ़त, जानें

बात करें बजाज पल्सर 150 की तो छोटी मॉडल आने के बाद से इसकी बिक्री कम हो गयी है, नवंबर महीने में इसकी 30,719 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 29.28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। पल्सर 160, 180 व 200 की 23 प्रतिशत की वृद्दि के साथ 10,522 यूनिट बेचीं गयी है।

Bajaj Pulsar Sales November 2020: बजाज पल्सर की एक्सपोर्ट में नवंबर में दर्ज की गयी बढ़त, जानें

बजाज पल्सर 220एफ कंपनी की फ्लैगशिप मॉडल है, पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 26 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है, नवंबर महीने में 7114 यूनिट बेची गयी है। बतातें चले कि घरेलू बाजार में पल्सर रेंज की कुल 1,04,904 यूनिट बेचीं गयी है, इसमें 53.66 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।

Pulsar Sales Nov'20 Nov'19 Growth (%)
125 56,549 20,193 180.04
150 30,719 33,933 -9.47
160, 180, 200 10,522 8,497 23.83
200F 7,114 5,645 26.02
Total 1,04,904 68,268 53.66
Pulsar Exports Nov'20 Nov'19 Growth (%)
160, 180, 200 14,198 9,551 48.65
150 11,112 9,117 21.88
125 5,820 2,432 139.31
220F 1,410 4,196 -66.40
Total 32,540 25,296 28.64
Bajaj Pulsar Sales November 2020: बजाज पल्सर की एक्सपोर्ट में नवंबर में दर्ज की गयी बढ़त, जानें

बात करें एक्सपोर्ट की तो बजाज पल्सर 160, 180, 200 की बाहरी बाजार में भी अच्छी मांग चल रही है, नवंबर में इसकी 14,198 यूनिट एक्सपोर्ट की गयी है जो कि पिछले साल के 9551 यूनिट के मुकाबले 48.65 प्रतिशत अधिक रही है। पल्सर 150 की 11,112 यूनिट एक्सपोर्ट की गयी है।

Bajaj Pulsar Sales November 2020: बजाज पल्सर की एक्सपोर्ट में नवंबर में दर्ज की गयी बढ़त, जानें

पल्सर 150 के एक्सपोर्ट में 21.88 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है। वहीं कंपनी की एंट्री लेवल पल्सर की बात करें तो पिछले नवंबर के 2432 यूनिट के मुकाबले एक्सपोर्ट में 139.31 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है जो कि 5820 यूनिट रही है।

Bajaj Pulsar Sales November 2020: बजाज पल्सर की एक्सपोर्ट में नवंबर में दर्ज की गयी बढ़त, जानें

बजाज पल्सर 220एफ की एक्सपोर्ट में 66 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है जो कि 4196 यूनिट के मुकाबले 1410 यूनिट रही है। कुल एक्सपोर्ट में 28.64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है जो कि 32,540 यूनिट रही है, पिछले नवंबर यह 25,296 यूनिट रही थी।

Bajaj Pulsar Sales November 2020: बजाज पल्सर की एक्सपोर्ट में नवंबर में दर्ज की गयी बढ़त, जानें

बजाज पल्सर की लोकप्रियता में बीच में थोड़ी कमी आई थी लेकिन 125 सीसी मॉडल को लाने के बाद इसकी बिक्री लगातार बढ़ रही है, जिस वजह से कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली रेंज बन गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar Sales November 2020. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 25, 2020, 13:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X