YouTube

Bajaj Pulsar RS And NS: बजाज पल्सर आरएस और एनएस नए रंग विकल्प में लाॅन्च, जानें नई कीमत

देश में त्योहारों के शुरू होने के मौके पर बजाज ने पल्सर आरएस और एनएस सीरीज बाइक को नए रंग विकल्प में उतार दिया है। नए रंग विकल्प में, बजाज पल्सर आरएस 200 डुअल चैनल एबीएस की कीमत 1,52,179 रुपये और पल्सर एनएस 200 डुअल चैनल एबीएस की कीमत 1,31,219 रुपये की कीमत पर उतारा गया है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के आधार पर हैं।

Bajaj Pulsar RS And NS: बजाज पल्सर आरएस और एनएस नए रंग विकल्प में लाॅन्च, जानें नई कीमत

वहीं, पल्सर एनएस 160 को भी नए रंग विकल्प में लाया गया है। इसकी नई कीमत अब 1,08,589 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। आरएस और एनएस सीरीज की नई रेंज को 23 अक्टूबर से डीलरशिप पर उपलब्ध कर दिया जाएगा। नए रंग विकल्प की बात करें तो, इनमे चार नए डुअल टोन रंगों को शामिल किया गया है।

Bajaj Pulsar RS And NS: बजाज पल्सर आरएस और एनएस नए रंग विकल्प में लाॅन्च, जानें नई कीमत

पल्सर आरएस 200 में बर्न्ट रेड और प्लाज्मा ब्लू को शामिल किया गया है। वहीं, पल्सर एनएस 200 और एनएस 160 में चार नए रंग शामिल किये गए हैं जिनमे बर्न्ट रेड, मैटेलिक पर्ल व्हाइट, पीटर ग्रे व प्लाज्मा साटन ब्लू को शामिल किया गया है।

Bajaj Pulsar RS And NS: बजाज पल्सर आरएस और एनएस नए रंग विकल्प में लाॅन्च, जानें नई कीमत

नए रंगों के साथ दोनों मॉडलों में व्हाइट पेंट के साथ अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। बजाज पल्सर आरएस और एनएस बीएस6 इंजन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किये गए हैं। पल्सर आरएस 200 में 4 वाल्व ट्रिपल स्पार्क डीटीएस-आई इंजन दिया गया है जिसमे फ्यूल इंजेक्शन और लिक्विड कूल्ड तकनीक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Bajaj Pulsar RS And NS: बजाज पल्सर आरएस और एनएस नए रंग विकल्प में लाॅन्च, जानें नई कीमत

पल्सर आरएस 200 डुअल चैनल एबीएस के साथ आती है ,बाइक का 200 सीसी का इंजन 24.5 बीएचपी की अधिकतम पॉवर उत्पन्न करता है। यह बाइक तीन नए रंग विकल्प, बर्न्ट रेड, मैटेलिक पर्ल व्हाइट, पीटर ग्रे में उपलब्ध की जाएगी।

Bajaj Pulsar RS And NS: बजाज पल्सर आरएस और एनएस नए रंग विकल्प में लाॅन्च, जानें नई कीमत

बता दें कि कंपनी ने पल्सर रेंज की कीमतों में इजाफा किया है लेकिन त्योहारी महीने के शुरू होते ही कंपनी ने सभी बाइकों पर डिस्काउंट देने की घोषणा भी कर दी है। बजाज पल्सर 125 पर कंपनी ने 2,000-2,500 रुपये जबकि प्लेटिना रेंज पर 2,500-2,800 रुपये की छूट देने की घोषणा की है।

Bajaj Pulsar RS And NS: बजाज पल्सर आरएस और एनएस नए रंग विकल्प में लाॅन्च, जानें नई कीमत

बजाज ने कुछ ही दिनों पहले पल्सर 125, पल्सर 150, पल्सर 180 की कीमत में 8,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। वहीं, क्रूजर रेंज एवेंजर स्ट्रीट 160 और एवेंजर स्ट्रीट 220 की कीमत में भी इजाफा किया है। बढ़ी हुई कीमतों को सभी शोरूम पर लागू कर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar RS and NS series launched in new paint scheme details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 16, 2020, 17:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X