Bajaj Pulsar Range Gets Price Hike: बजाज पल्सर रेंज की कीमतें बढ़ी, जानें कितनी हुई महंगी

बजाज ने पल्सर के सभी मॉडलों की कीमत में 1000-1500 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। हाल ही में लॉन्च किये गए पल्सर 125 स्प्लिट सीट ड्रम वैरिएंट की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद पल्सर रेंज की सबसे किफायती बाइक पल्सर 125 के विभिन्न वैरिएंट की कीमत 72,122 रुपये से लेकर 80,218 रुपये हो गई है।

Bajaj Pulsar Range Gets Price Hike: बजाज पल्सर रेंज की कीमतें बढ़ी, जानें कितनी हुई महंगी

वहीं, पल्सर 150 ट्विन डिस्क वैरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये के पार पहुंच चुकी है। हालांकि, पल्सर 150 नियोन 92,627 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। पल्सर 180एफ और पल्सर 220एफ की नई कीमत क्रमशः 1.13 लाख रुपये और 1.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Bajaj Pulsar Range Gets Price Hike: बजाज पल्सर रेंज की कीमतें बढ़ी, जानें कितनी हुई महंगी

कीमत में बढ़ोतरी के बाद पल्सर एनएस160 की कीमत 1.08 लाख रुपये और पल्सर एनएस200 की कीमत 1.31 लाख रुपये रखी गई है। पल्सर आरएस200 की नई कीमत 1.52 लाख रुपये रखी गई है।

Bajaj Pulsar Range Gets Price Hike: बजाज पल्सर रेंज की कीमतें बढ़ी, जानें कितनी हुई महंगी

कीमत मेंबढ़ोत्री के बाद भी बजाज पल्सर रेंज की बाइकों की कीमत अन्य 150-220 सीसी बाइक से कम है। इसका कारण यह है कि कंपनी ने लंबे समय से पल्सर रेंज में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। बजाज पल्सर 150, 180 और 220 सीसी बाइकों को लगभग 20 वर्षों से बेचा जा रहा है। इतने समय में इन बाइकों के डिजाइन और फीचर्स में मामूली बदलाव की किया गया है।

Bajaj Pulsar Range Gets Price Hike: बजाज पल्सर रेंज की कीमतें बढ़ी, जानें कितनी हुई महंगी

आज बजाज ने प्लेटिना 100 किक स्टार्ट वैरिएंट को कुछ नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। नए फीचर्स के साथ प्लेटिना 100 (किक स्टार्ट) को 51,667 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। बाइक दो नए रंग विकल्प- कॉकटेल वाइन रेड और एबोनी ब्लैक में सिल्वर डेकल के साथ उपलब्ध होगी।

Bajaj Pulsar Range Gets Price Hike: बजाज पल्सर रेंज की कीमतें बढ़ी, जानें कितनी हुई महंगी

नए अपडेट के साथ बाइक को अधिक आकर्षक और आरामदायक बनाने की कोशिश की गई है। नई प्लेटिना 100 किक स्टार्ट में अब स्प्रिंग ऑन स्प्रिंग नाइट्रॉक्स सस्पेंशन दिया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि नए सस्पेंशन के साथ अब राइड 15 प्रतिशत अधिक आरामदायक होगी। यह सस्पेंशन सड़कों में अधिक कारगर है और पुराने सस्पेंशन के मुकाबले बाइक को अधिक संतुलन प्रदान करती है।

Bajaj Pulsar Range Gets Price Hike: बजाज पल्सर रेंज की कीमतें बढ़ी, जानें कितनी हुई महंगी

इस बाइक में अब सस्पेंशन का साइज 20 प्रतिशत बढ़ाया भी गया है। इसके चलते अब खराब सड़कों पर बाइक चलाते समय कम झटके महसूस होंगे। सड़क पर पंक्चर की स्थिति से बचने के लिए अब बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए जा रहे हैं।

Bajaj Pulsar Range Gets Price Hike: बजाज पल्सर रेंज की कीमतें बढ़ी, जानें कितनी हुई महंगी

प्लेटिना 100 किक स्टार्ट में नए पैटर्न की सीट दी है जिसे पकड़ पहले से अच्छी है। यह बाइक चलाते समय चालक और सहचालक की स्थिति को सही बनाये रखती है।

Bajaj Pulsar Range Gets Price Hike: बजाज पल्सर रेंज की कीमतें बढ़ी, जानें कितनी हुई महंगी

बाइक की स्टाइलिंग और फीचर्स को अपडेट करते हुए कंपनी ने इसमें एलईडी हेडलाइट को जोड़ दिया है। इसके साथ एलईडी डीआरएल लाइट भी दिया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि एलईडी हेडलाइट की विजिबिलिटी पुराने हेडलाइट के मुकाबले अधिक है।

Bajaj Pulsar Range Gets Price Hike: बजाज पल्सर रेंज की कीमतें बढ़ी, जानें कितनी हुई महंगी

बजाज ऑटो ने बीते महीने घरेलू बाजार में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,88,196 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 1,76,337 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

Bajaj Pulsar Range Gets Price Hike: बजाज पल्सर रेंज की कीमतें बढ़ी, जानें कितनी हुई महंगी

बीते साल इसी माह की तुलना में बजाज के कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 38 प्रतिशत की गिरावट आई है। दोपहिया और कमर्शियल वाहनों को मिलाकर कंपनी ने कुल 4,22,240 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जबकि बीते साल इसी माह में 4,03,223 यूनिट वाहन बिके थे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar range price hiked new price list. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 16, 2020, 17:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X